Advertisment

IBPS क्लर्क 2018 एग्जाम का Final Result हुआ घोषित, इस Direct Link से करें चेक

Candidates IBPS Clerk Mains Result 2018 ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2019 तक ही चेक कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
IBPS क्लर्क 2018 एग्जाम का Final Result हुआ घोषित, इस Direct Link से करें चेक

IBPS Clerk 2018 Results

Advertisment

Institute of Banking Personal Selection (IBPS) ने IBPS क्लर्क एग्जाम 2018 की फाइनल रिजल्ट्स (IBPS Clerk Final Exam Results 2018) की घोषणा कर दी है. वो कैंडिडेट जो इस एग्जाम में अपियर हुए थे, वे IBPS की वेबसाइट https://ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. या आप हमारे द्वारा दिये गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स को यह ध्यान देना चाहिए कि IBPS Clerk Mains Result 2018 ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2019 तक ही चेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: CHSL 2019 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट करीब, इस Direct Link से करें Apply

कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number), डेट ऑफ बर्थ (Date of birth) की जरुरत पड़ेगी. इसलिए आपको पहले ही इन डिटेल्स को अपने पास तैयार रख लेना चाहिए.

IBPS Clerk Result 2018 Direct Link - Click Here 

कैसे करें चेक (How to check IBPS-clerk 2018 Result)

यह भी पढ़ें: FCI Recruitment 2019: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में आई बंपर वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Step 1. IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in पर विजिट करें.

Step 2. 'IBPS Clerk Mains result 2018' के लिंक पर क्लिक करें.

Step 3. आपको एक नये वेब पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ (Password and date of birth) डालना होगा.

यह भी पढ़ें: RRB, RRC Group-D Recruitment 2019: रेलवे की भर्तियों में हुए ये बड़े बदलाव, इन बातों से अपडेट रहना है जरुरी

Step 4. नीचे दिया कैप्चा भर कर Login करें.

Step 5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

Step 6. उसे Download कर Print कर लें.

Source : News Nation Bureau

IBPS Banking Results Ibps Clerk Final Result ibps clerk 2018 result Ibps Result 2018 ibps clerk result 2018
Advertisment
Advertisment