Advertisment

JEE Main Exam 2019: JEE Main 2019 की Answer key हुई रिलीज, इस डेट तक कर सकते हैं Objections फाइल

JEE Main Exam 2019 में Objection फाइल करने के लिए 1000 रुपये की फीस भरनी होगी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
JEE Main Exam 2019: JEE Main 2019 की Answer key हुई रिलीज, इस डेट तक कर सकते हैं Objections फाइल

JEE Main Exam Answer Key Released

Advertisment

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने दूसरी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2019 के लिए उत्तर कुंजी, उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic पर विजिट करके उत्तर कुंजी (JEE Main 2019 Answer Key) की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार 16 अप्रैल, 2019 तक उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं या अपना ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं. हालांकि, उठाए गए प्रत्येक आपत्ति के लिए, उम्मीदवारों को 1000 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें: TS Board Inter Ist and IInd Year Result 2019: कभी भी घोषित हो सकता है तेलंगाना बोर्ड Inter 1st और 2nd year का रिजल्ट

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रत्येक प्रश्न के लिए प्रसंस्करण शुल्क के रूप में 1000 रुपये की राशि का भुगतान करना आवश्यक है. प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. आधिकारिक नोटिस पढ़ता है. चुनौती या ऑब्जेक्शन सही पाए जाने पर प्रोसेसिंग शुल्क वापस कर दिया जाएगा. प्रसंस्करण शुल्क की प्राप्ति के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. चुनौती दी गई उत्तर कुंजी को सत्यापित करने के बाद, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगी.

यह भी पढ़ें: Karnataka 2nd PUC Result 2019 date: कल घोषित हो सकते हैं कर्नाटक पीयूसी के रिजल्ट्स, यहां से करें चेक

JEE Main 2019 answer key: How to download
Step 1: JEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट करें.
Step 2: 'download answer key' link पर क्लिक करें.
Step 3: अपना registration number, roll number या application number और password डालें.
Step 4: आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
दूसरी जेईई मुख्य परीक्षा 7-12 अप्रैल को आयोजित की गई थी और कुल 9,58,619 उम्मीदवारों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था. परीक्षा संचालन एजेंसी द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मुख्य परिणाम 30 अप्रैल तक नवीनतम घोषित किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

JEE Main Exam Education News JEE Main Jee Main Answer Key Jee Main Answer Key 2019 Jee Answer Key 2019 Objection Window Jee Exam 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment