JEE मेन 2021 सेशन (JEE Main 2021 Result ) 3 का परिणाम आज यानी शुक्रवार को जारी किए जाने की संभावना है. इधर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने तीसरे सेशन की परीक्षा की फाइनल आंसर (final answer key) की भी जारी कर दी है. जेईई मेन जुलाई 2021 का रिजल्ट NTA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.inपर जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने 20, 22, 25 और 27 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2021) का सत्र 3 आयोजित किया. परीक्षा लगभग 7.09 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की गई थी. एनटीए ने पूरे भारत में 334 शहरों और 828 केंद्रों पर जेईई मेन परीक्षा आयोजित की.
जेईई मेन परीक्षा परिणाम 2021 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाना होगा. यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
बता दें कि JEE मेन 2021 सेशन 3 प्रवेश परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई को 7 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. एनटीए ने पूरे भारत में 334 शहरों में जेईई मेन परीक्षा के लिए 828 एग्जाम सेंटर बनाए थे. उन्होंने जेईई मेन पेपर में शामिल थे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान. प्रत्येक विषय में 4 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न और संख्यात्मक-आधारित प्रश्न थे. बहुविकल्पीय प्रश्नों में गलत उत्तरों के लिए एक का निगेटिव मार्क्स अंकित था. जेईई मेन में, यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान जेईई मेन एनटीए स्कोर प्राप्त करते हैं, तो इस क्रम में गतिरोध को तोड़ने के लिए एक टाई-ब्रेकिंग पद्धति का पालन किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि फिलहाल परिणामों के साथ कोई रैंक सूची जारी नहीं की जाएगी. दरअसल NTA इसे चौथे और अंतिम सेशन के परिणामों के साथ पब्लिश करेगा.
JEE मेन 2021 रिजल्ट कैसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद परिणाम देखने के लिए, टैब पर क्लिक करें
लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन संख्या या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, या जन्म तारीख दर्ज करें.
JEE मेन 2021 सेशन 3 का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अपना JEE मेन 2021 स्कोरकार्ड या रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
Source : News Nation Bureau