Advertisment

JEE Mains 2023 Session 2 Result: किसी भी वक्त जारी होंगे जेईई मेन्स 2023 सेशन 2 के परिणाम

जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. जिन अभ्यर्थियों ने इस बार टेस्ट दिए हैं. वे अपना रिजल्ट संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
jee

JEE Mains 2023 Session 2 Result( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

JEE Mains 2023 Session 2 Result Soon: जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नतीजे घोषित कर सकती हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस बार टेस्ट दिए हैं. वे अपना रिजल्ट संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी  jeemain.nta.nic.in. पर परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ntaresults.nic.in. पर भी नतीजे देख सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि परिणाम कब तक जारी किए जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि नतीजे आज ही जारी कर दिए जाएंगे. जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप को पालन करना जरूरी है. 

रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी
जेईई मेन कट-ऑफ टॉपर्स की लिस्ट भी रिजल्ट के साथ आएगी. नतीजे के बाद काउंसलिंग शुरू होगी जो सीएसएबी एसएफटीआई की ओर आयोजित की जाएगी.

मेंटल हेल्थ काउंसलर होंगे नियुक्त
बता दें कि जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट किसी भी वक्त आ सकता है. लाखों परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, आईआईटी बच्चों की मानसिक संतुलन पढ़ने के लिए हर कैंपस में कम से कम एक मेंटल हेल्थ काउंसलर नियुक्त करने का फैसला किया है. 
ये है संभावित कट-ऑफ
अगर बात संभावित कट-ऑफ की करें तो रिजल्ट जारी होने के बाद बी खुलासा हो पाएगा. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ पर एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार का कट-ऑफ इसके आसपास रह सकता है. सामान्य- 88.412, सामान्य PWD-  0.003, EWS -  63.1114141, OBC NCL- 67.009 एससी - 43.082

रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.

स्टेप 1- जेईई मेनस 2 के रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर.
पर जाएं

स्टेप 2- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें जिस पर JEE Mains Result 2023  लिखा हो
स्टेप 3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4- लॉगिन करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि डालें.
स्टेप 5-ये डिटेल डालकर सब्मिट कर दें.
स्टेप 6- परिणाम आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
स्टेप 7- फिर इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

जेईई मेन्स 2022 में अश्मित नांगिया ने किया था टॉप
गौरतलब है कि जेईई मेन्स 2022 में दिल्ली के अश्मित नांगिया ने टॉप किया था. जेईई मेन 2022 में नांगिया को AIR 34 रैंक हासिल हुआ था. अश्मित नांगिया दिल्ली आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे हैं. 

JEE Mains 2023 Session 2 Result Soon JEE Mains 2023 JEE Mains Exam Date JEE Mains Exam JEE Mains results jee mains 2023 session 2 result
Advertisment
Advertisment