JAC Results 2019: झारखंड बोर्ड 10वीं 12वी रिजल्ट 2019 घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट, पढ़ें कुछ खास बातें

JAC Results 2019: झारखंड बोर्ड 10वीं 12वी रिजल्ट 2019 नीचे दिए link से चेक करें, साथ ही चेक करें सब्जेक्ट वाइज अपनी पूरी मार्कशीट.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
JAC Results 2019: झारखंड बोर्ड 10वीं 12वी रिजल्ट 2019 घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट, पढ़ें कुछ खास बातें

JAC Results 2019( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Check Here Jharkhand Board 10th-12th Results 2019, jac.nic.in: JAC 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है. इस साल झारखंड बोर्ड (JAC) की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गईं. बोर्ड परीक्षा सुबह 09.45 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक ली गई. जबकि 12वीं की सभी स्ट्रीम की परीक्षाएं 21 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थीं.

जबकि JAC 12वीं बोर्ड आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है. इस साल झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गईं. 

JAC Matric Results 2019: Click Here to Check

JAC Intermediate Results 2019: Click Here to Check

 

Jharkhand Board 10th-12th Results 2019 Time and Date

झारखंड बोर्ड 10वीं  का रिजल्ट 16 मई 2019 को घोषित किया गया जबकि 12वीं का रिजल्ट 14 मई को ही घोषित कर दिया गया था. झारखंड बोर्ड के परीक्षार्थी newsstate.com पर अपनी पूरी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 27 जून 2018 को घोषित किया गया था. लेकिन इस बार झारखंड बोर्ड 27 वीं का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें.

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2019 से जुड़ी सारी जानकारियां (All Significant points of JAC 10th Matric results 2019)

झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2019, 16 मई 2019 को घोषित किया गया था.

  • झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में इस बार 70.77% पास.
  • झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में 1 लाख 67,916 परीक्षार्थी प्रथमश्रेणी में पास.
  • इंदिरागांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग की छात्रा बनी स्टेट टॉपर. स्टेट टॉपर को मिले 99.02 प्रतिशत मार्क्स.
  • टॉप टेन में 5 छात्र नेतरहाट के.
  • झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में इस बार 72.99 फीसदी लड़के और 68.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.
  • झारखंड बोर्ड 10वीं मैट्रिक में हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा 99.2 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी है.
  • झारखंड बोर्ड का रिजल्ट 2016, 2017 और 2018 के मुकाबले 2019 रिजल्ट काफी अच्छा रहा है.
  • पिछली बार 2018 में 59.48 फीसदी छात्र पास हुए थे.
  • पिछले साल 2018 में झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 9 जून 2018 को घोषित किया गया था.

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 से जुड़ी सारी जानकारियां (All Significant points of JAC 12th results 2019)

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019, 14 मई 2019 को घोषित किया गया था.

  • झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019: झारखंड बोर्ड रिजल्ट में करीब 2 लाख परीक्षार्थी साइंस और आर्ट्स की परीक्षा में बैठे हैं.
  • JAC 12th में 20447 स्टूडेंट्स साइंस में प्रथम श्रेणी में पास हुए. 7115 स्टूडेंट्स कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में पास हुए . इंटर साइंस में कुल परीक्षार्थी 93298 थे, कॉमर्स में 34686 कुल परीक्षार्थी थे.
  • कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में 7115, द्वितीय श्रेणी में 15428 और 1886 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इसके अलावा 7 विद्यार्थी सिर्फ पास घोषित किए गए हैं. परीक्षा में शामिल 34686 परीक्षार्थियों में कुल 24436 छात्रों ने सफलता पाई है. दूसरी तरफ कॉमर्स में पिछले साल की तुलना में तीन फीसद विद्यार्थी अधिक सफल हुए हैं. 2018 में वाणिज्‍य में 67.49 फीसद छात्रों ने सफलता पाई थी.
  • पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत बढ़ा है. 2018 में साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 48.34 फीसदी और कॉमर्स का 67.68 फीसदी रहा है. जबकि लड़कों का 55.01 फीसदी रहा. वहीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.07 है जबकि लड़कों का 63.68 फीसदी रहा.
  • Jharkhand Board Results 2019: इस साल साइंस में 57 फीसद और कॉमर्स में 70.44 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है. 
  • साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम दोनों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा. साइंस में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 61.68 रहा जबकि लड़कों का 55.01 फीसदी रहा. वहीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.07 रहा जबकि लड़कों का 63.68 फीसदी रहा.
  • कॉमर्स स्ट्रीम में 89.31 फीसदी रिजल्ट के साथ, सिमडेंगा जिला झारखंड के 24 जिलों में सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरा. वहीं साइंस स्ट्रीम में, पलामू 72.37 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ जिला रहा.
  • छात्रों के मुकाबले छह फीसद ज्‍यादा छात्राओं ने पाई सफलताइंटर विज्ञान में छात्रों की तुलना में लगभग छह फीसद छात्राओं ने अधिक सफलता पाई है. 65419 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें सफल छात्रों की संख्‍या 35989 है. इंटर साइंस में 27879 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसकी तुलना में 17197 छात्राओं ने सफलता पाई है. इस तरह सफल छात्रों का प्रतिशत 55.01 रहा. जबकि 61.68 फीसद छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है.

JAC परिणाम 2019 की जांच कैसे करें?

JAC के रिजल्ट के लिए newsstate.com ने कमर कस ली है. आप झारखंड बोर्ड रिजल्ट की न केवल पास या फेल की जानकारी हमारी वेबसाइट पर होगी बल्कि सब्जेक्ट वाइज भी मार्क्स चेक किए जा सकते हैं. तो हम छात्रों से अनुरोध करते हैं कि आप हमारे बोर्ड पेज को बुकमार्क कर लें ताकी आपको रिजल्ट वाले दिन अपना रिजल्ट चेक करने में परेशानी न हो.

ऐसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट (Step Wise Guide To check JAC Results 2019)

Step 1. Jharkhand Board 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको झारखंड बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा newsstate.com पर भी चेक किया जा सकता है- Click Here
Step 2. Admit Card पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी. JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. माध्यमिक, इंटरमीडिएट संस्कृत (मध्यमा) और मदरसा. उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकल नेतृत्व में लाया गया है. शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने का लिंक
  • झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां
  • झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Board Result jharkhand board matric result jharkhand board matric pariksha result jharkhand board result 2019 10th 12th JAC Results 2019 jharkhand board result 2019 class 10 12th jharkhand board result 2019 class 10 12th kab aayega jac 10
Advertisment
Advertisment
Advertisment