Jharkhand Board 10th 12th Results 2019: jac 10th result 2019 झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस (jac 12th result 2019) और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो चुका है कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में 7115, द्वितीय श्रेणी में 15428 और 1886 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इसके अलावा 7 विद्यार्थी सिर्फ पास घोषित किए गए हैं. परीक्षा में शामिल 34686 परीक्षार्थियों में कुल 24436 छात्रों ने सफलता पाई है. दूसरी तरफ कॉमर्स में पिछले साल की तुलना में तीन फीसद विद्यार्थी अधिक सफल हुए हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित. यहां क्लिक कर देखें रिजल्ट (Click here to see result). www.jac.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. टॉपर को मिले 99.02% मार्क्स
JAC 12th में 20447 स्टूडेंट्स साइंस में प्रथम श्रेणी में पास हुए. 7115 स्टूडेंट्स कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में पास हुए . इंटर साइंस में कुल परीक्षार्थी 93298 थे, कॉमर्स में 34686 कुल परीक्षार्थी थे. india result
जबकि JAC 12वीं बोर्ड आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) निकालता है. इस साल झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई.
Jharkhand Board 10th 12th Results 2019 Live Updates
झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2019 से जुड़ी सारी जानकारी पढ़ने के लिए scroll down करें.
Source : News Nation Bureau