JIPMER Result 2019: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Educaion and Research) की एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट (JIPMER Entrance Exam Result 2019) डिक्लेयर कर दिया गया है. परीक्षा देने वाले छात्र JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. काउंसलिंग की डेट 26, 27, 28 जून रखी गई है.
Arunangshu Bhattacharya ने इस एग्जाम में 99.99% के टॉप किया है, साथ ही उनकी National Eligibility cum Entrance Test (NEET) 2019 में AIR Rank-19 है.
यह भी पढ़ें: TS SSC Advanced Supplementary Exam 2019: तेलंगाना बोर्ड एडवांस सप्लिमेंट्री एग्जाम कल से होगा शुरू, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
JIPMER results 2019: Merit list
Check the complete merit list of JIPMER results here:
JIPMER results 2019: Merit list part 1
JIPMER results 2019: Merit list part 2
The category wise ranks are available on this link:
JIPMER results 2019: category wise rank lists
Direct link to Visit Website - Click Here
JIPMER रिजल्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक अनराक्षित, PWD, P-PwD कैटेगरी से चयनित छात्रों की काउंसलिंग 26 जून 2019 को की जाएगी. जबकि ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग से चयनित छात्रों की काउंसलिंग 27 जून 2019 को होगी. पुडुचेरी के अनारक्षित, ओबीसी, एससी, एसटी ओर एनआरआई या ओसीआई वर्ग से चयनित छात्रों की काउंसलिंग 28 जून 2019 को होगी. व्यक्तिगत रैंक लेटर www.jipmer.edu.in से 12 जून सुबह 11 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे.
EDUCATION की सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
HIGHLIGHTS
- JIPMER Result 2019 डिक्लेयर कर दिया गया है.
- Arunangshu Bhattacharya ने इस एग्जाम में 99.99% के टॉप किया है.
- कैटेगरी से चयनित छात्रों की काउंसलिंग 26 जून 2019 को की जाएगी.
Source : News Nation Bureau