जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Jammu and Kashmir State Board of School Education-JKBOSE) ने 18 मार्च को जम्मू प्रांत के माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा 10) शीतकालीन सत्र का पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी हो गया है. परिणाम JKBOSE की आधिकारिक साइट पर जारी किया गया है. परिणाम में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और परिणाम की स्थिति का उल्लेख है. रिवैल्यूएशन परीक्षा के लिए कुल 799 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2019 April Exam: यहां से करें Admit card डाउनलोड
परिणाम में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और परिणाम की स्थिति का उल्लेख है. अभ्यर्थियों को संशोधित अंकतालिका प्राप्त होगी, यदि उनके अंक में वृद्धि हुई है.
परीक्षा अक्टूबर 2018 के महीने में आयोजित की गई थी और परिणाम पहले घोषित किए गए थे. हालांकि, जो उम्मीदवार अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। परिणाम की जांच करने के लिए, नीचे दिए स्टेप्स का पालन करें.
यह भी पढ़ें: Kashmir University BG First semester का result हुआ डिक्लेयर, यहां से करें चेक
Step-1- Official Website http://www.jkbose.ac.in पर विजिट करें.
Step-2- Re-evaluation result of Class 10th Session Annual Regular, 2018 Winter zone पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: IIT JAM 2019 का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, यहां करें चेक
Step-3- आपके सामने एक pdf file open होगी.
Step-4- इस लिस्ट में उन कैंडिडेट्स का नाम होगा जिन्होंने रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई किया था.
Source : News Nation Bureau