Advertisment

JKBOSE: जम्मू और कश्मीर 11वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक jkbose.nic.in से करें चेक

(JKBOSE ने 11वीं का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर JKBOSE कक्षा 11वीं का रिजल्ट 22024 देख सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
JKBOSE Jammu and Kashmir Class 11 result 2024

JKBOSE Jammu and Kashmir Class 11 result 2024 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

JKBOSE: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 11वीं का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर JKBOSE कक्षा 11वीं का रिजल्ट 22024 देख सकते हैं. JKBOSE कक्षा 11वीं का रिजल्ट 2024 देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर देना होगा. जेकेबीओएसई कक्षा 11 की कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम की परीक्षाएं सॉफ्ट जोन में 22 अप्रैल से 26 मई तक आयोजित की गई थीं.  वहीं हार्ड जोन में जेकेबीओएसई कक्षा 11वीं परीक्षा 2024 2 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की गई थी.

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

JKBOSE कक्षा 11वीं पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इसके अलावा उन्हें JKBOSE कक्षा 11 परीक्षा 2024 में पास होने के लिए सभी विषयों के थ्योरी पेपर में कुल 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत होगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए, उम्मीदवारों को JKBOSE कक्षा 11 परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूर है. स्टूडेंट्स अपने प्रोविजनल मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते है. हालांकि परमानेंट मार्कशीट स्कूलों से मिलेगी. अपने स्कूलों से संपर्क करके मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं

How to check JKBOSE Result: ऐसे करें चेक

JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.

इसके बाद कक्षा 11वीं परिणाम लिंक 2024 पर क्लिक करें.

आपको एक लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

आपका JKBOSE कक्षा 11 परिणाम लिंक स्क्रीन पर दिखाई देगा.

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

इस साल 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 8 लाख से ज्यादा पास हुए. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि 75 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के परीक्षा के लिए सफल हुए थे. 32163 छात्रों को डिस्टिंक्शन प्राप्त हुआ है. 3462 छात्र फेल हो गए हैं. इस साल कक्षा 11वीं का पास प्रतिशत 72% दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-Teacher Course in India: BEd, CTET नहीं हो पाया, कोई बात नहीं...ये कोर्स करके भी बन सकते हैं सरकारी टीचर

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Board Exam 2024 JKBOSE Class 10 Result JKBOSE Result 2021
Advertisment
Advertisment