BSEB 10th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जल्द ही दसवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दसवीं के परिणाम मार्च के आखिर या अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकते हैं. इन छात्रों ने इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर जांच सकते हैं. रिजल्ट जानने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2022 में 17 से लेकर 24 तारीख हुआ था.
परीक्षा में सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पाली सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. बीएसईबी की ओर से 8 मार्च, 2022 को कक्षा दसवीं की उत्तर कुंजी भी जारी की गई थी. छात्रों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने की भी सुविधा दी दी गई थी.
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे अपना परिणाम?
छात्र नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर अपने परिणाम को जान सकते हैं.
1. सबसे पहले छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
2. अब होम पेज पर आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा
3. इसके बाद आप एक पेज पर पहुंचेंगे.
4. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें और जमा कर दें.
5. इसके बाद स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा.
6. आगे की जरूरत को ध्यान रखते हुए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
Source : News Nation Bureau