Advertisment

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019 : जल्द घोषित होने वाला है 10वी और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट, यहां करें चेक

मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं की परीक्षाएं 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019 : जल्द घोषित होने वाला है 10वी और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट, यहां करें चेक

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट 13 से 15 मई के बीच घोषित होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों में परिणाम कभी भी आ सकता है. MPBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education-MPBSE) निकालता है. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं की परीक्षाएं 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गईं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई. 

अब छात्रों इंतजार खत्म होने वाला है. पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई 2018 को घोषित किया गया था. लेकिन इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 13 से 15 मई के बीच घोषित किया जाएगा. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें. इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.

कैसे चेक करें मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check mp board examination result 2019)
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट धोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट पर जल्ट तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है

#Step 1.  सबसे पहले  News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.

#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results

#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर MP का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

#Step 4.  10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.

#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा. 

#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (MP Board 10th and 12th result analysis)

एमपी बोर्ड एचएसएससी परिणाम या कक्षा 12 का परिणाम भी 14 मई को घोषित किया गया था. एमपीबीएसई ने नियमित उम्मीदवारों और निजी उम्मीदवारों दोनों के लिए एक साथ परिणाम घोषित किया. MP Board 12th Result प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या 7,65,358 थी, जिनमें से 4,05,122 नियमित छात्र और 41030 निजी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. एमपी बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 68% रहा.

  • Number of Appeared Regular Students: 6,00,065
  • Number of Passed Regular Students: 4,05,122
  • Number of Failed Regular Students: 1,08,358
  • Number of Appeared Private Students: 1,65,293
  • Number of Passed Private Students: 41030
  • Number of Failed Private Students: 81726
  • Overall Pass Percentage: 68%
  • MP Board Science Stream Topper: LalitPanchauri
  • MP Board Commerce Stream Topper:AyushiDhengula
  • MP Board Arts Stream Topper: ShivaniPawar

Source : News Nation Bureau

Madhya Pradesh Board 10th 12th Result Mp Board 10th 12th Result 2019 Madhya Pradesh Board 12th Result Madhya Pradesh Board 10th Results 2019
Advertisment
Advertisment