MHT CET result 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने आज 12 जून को एमएचटी सीईटी 2023 के रिजल्ट पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के परिणाम जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि इस परीक्षा के तहत विभिन्न स्ट्रीम में दाखिले होते हैं. इंजीनियरिंग, फार्मा, एग्रीकल्चर में दाखिले को लेकर यह एंट्रेंस परीक्षा होती है. इस परीक्षा के जरिए तीन लाख सीटों पर दाखिला लिया जाता है. इसकी परीक्षा हर साल होती है. इस साल 6 लाख से अधिक छात्रों ने एमएचटी सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. पीसीएम को लेकर परीक्षा 9 से 13 मई तक हुई थी. इसमें करीब तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने एडमिशन फार्म भरा. वहीं 277403 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Forest Guard Recruitment 2023: वन विभाग में बंपर भर्तियां, दसवीं पास को भी मिलेगा बेहतरीन पैकेज
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जांच सकते हैं. एमएचटी सीईटी 2023 के लिए पंजीकरण 8 मार्च से शुरू हुआ और 15 अप्रैल को समाप्त हुआ. 7 अप्रैल तक कोई विलंब शुल्क नहीं लिया गया. इसके बाद 500 रुपये विलंब शुल्क के तौर पर वसूले गए. इस साल रिकॉर्ड संख्या में छात्रों ने पंजीकरण कराया और परीक्षा में शामिल हुए.
महाराष्ट्र बोर्ड से संबद्ध राज्य विश्वविद्यालय इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं. इस बार 2,25,000 से अधिक उम्मीदवारों ने एमएचटी सीईटी 2023 स्कोर कार्ड को डाउनलोड किया. परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 5,91,130 उम्मीदवारों हुए थे. एमएचटी सीईटी 2023 परीक्षा में कुल 28 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है.
महाराष्ट्र सीईटी के परिणाम सामने आने के बाद सीईटी सेल इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने वाली है. छात्र काउंसलिंग से संबंधित सभी प्रासंगिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2023.mahacet.org पर जान सकते हैं.
Source : News Nation Bureau