MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट MHT CET का एग्जाम देने कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. रिजल्ट के लिए अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. MHT CET का रिजल्ट कल यानी 16 जून को आएगा. इसके लिए जारी सूचना के मुताबिक पीसीएम और पीसीबी ग्रुप का रिजल्ट 16 जून, 2024 को शाम 6 बजे जारी किया जाएगा. एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. इसके बाद ही स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, उसकी तस्वीर और हस्ताक्षर, उम्मीदवार के माता-पिता का नाम, एमएचटी सीईटी रोल नंबर/आवेदन संख्या, एमएचटी सीईटी विषय समूह, विषयवार प्रतिशत स्कोर और कुल एमएचटी सीईटी 2024 प्रतिशत स्कोर शामिल होंगे.
कटऑफ भी होगी जारी
स्कोरकार्ड के साथ पीसीएम और पीसीबी के लिए कट ऑफ भी जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि PCB ग्रुप के लिए परीक्षा 22 से 30 अप्रैल तक और PCM ग्रुप के लिए 2 से 16 मई, 2024 तक आयोजित की गई थी. 2023 में, 165 और 149 के बीच का स्कोर 100 - 99.99 प्रतिशत के बराबर था. इस साल, पिछले रुझानों के आधार पर 161 से ऊपर का स्कोर 99.50 के बराबर होने की उम्मीद है.
ऐसे देखें एमएचटी सीईटी रिजल्ट 2024
- ऑशियल वेबसाइट - cetcell.mahacet.org पर जाएं
- होमपेज पर एमएचटी सीईटी रिजल्ट लिंक चुनें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर स्कोरकार्ड पर दिखेगा.
- स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
क्या है एमएचटी सीईटी?
बता दें कि एमएचटी सीईटी महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है, जिसे प्रदेश में स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल करवाता है. इसको पास करने वाले स्टूडेंट्स प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं. एमएचटी सीईटी परीक्षा पैटर्न में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं, जबकि पेपर 2 उन लोगों के लिए है जो फार्मेसी और कृषि कोर्स करना चाहते हैं.
Source : News Nation Bureau