MP Board Result 2020: एमपी 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज यानि 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया. परीक्षार्थी बहुत दिनों से परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहा था.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Education Department decided the formula of 10th and 12th board result

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

MP Board Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज यानि 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया. परीक्षार्थी बहुत दिनों से परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहा था. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं का रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे घोषित किया गया. इसके साथ ही इस साल एमपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले करीब 11.5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक किया जा सकता है. ऑवरऑल पास परर्सेंटेज 62.84 प्रतिशत रहा. लगभग 38 प्रतिशत छात्र फेल हो गए. 

इस डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक

ऐसे करें रिजल्ट चेक

#Step 1. सबसे पहले Newsationtv.com वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.

#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here

#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर MP का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

#Step 4. 10वीं बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें.

#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.

#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

2019 की 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज 63.69% रहा था. जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 59.15 रहा था. 2019 की दसवीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 69 लड़कियां और 75 लड़कों ने जगह बनाई थी. जबकि 2018 की परीक्षा में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 66.54% रहा, जबकि इसके पहले 2017 में केवल 49.9% छात्र ही पास हुए थे. 2019 की मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गगन दीक्षित और आयुष्मान तामरकर ने टॉप किया. दोनों ने ही 499 नंबर्स स्कोर किेए थे.

Rank 1 - GAGAN DIXIT - 99.80%
Rank 1 - AYUSHMAN TAMRAKAR - 99.80%
Rank 2 - DEEPENDRA KUMAR AHIRWAR - 99.40%
Rank 3 - KHUSHBOO CHOUBEY - 99.20%
Rank 3 - PRIYANSHU CHOUHAN - 99.20%
Rank 3 - RAJKUMAR SONI - 99.20%
Rank 3 - SAKSHI PATIL - 99.20%

मध्य प्रदेश बोर्ड के बारे में (About MP Board)

MPBSE को 1965 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1965 के तहत विकसित किया गया था. शिक्षा निकाय, राज्य और उच्च शिक्षा प्रणाली की नीति-संबंधी, प्रशासनिक, संज्ञानात्मक और बौद्धिक दिशा निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है. बोर्ड मध्य प्रदेश राज्य में इंटरमीडिएट शिक्षा की प्रणाली को विनियमित और पर्यवेक्षण करता है. यह विभिन्न गतिविधियों को निष्पादित करता है और नियंत्रित करता है जिसमें अध्ययन के पाठ्यक्रम तैयार करना, पाठ्यक्रम निर्धारित करना, परीक्षा आयोजित करना, कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करना शामिल है. MPBSE अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को दिशा, समर्थन और नेतृत्व भी प्रदान करता है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Board Result 10th Board Result MPBSE
Advertisment
Advertisment
Advertisment