माध्यमिक शिक्षा मंडल,मध्य प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के परिणाम जल्द घोषित हो सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होगा. बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर जांच सकते हैं. इसे डाउनलोड कर सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा राज्य में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 12 मार्च, 2022 के बीच किया गया था. इसके बाद से ही छात्र बड़ी संख्या में अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि परिणाम अगले हफ्ते जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, एमपी बोर्ड की ओर से इसके लिए कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. छात्र परिणाम से जुड़े किसी भी नए अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
कैसे जांचें अपना परिणाम?
उम्मीदवार नीचे दिए आसान दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना परिणाम जांच सकते हैं और डाउनलोड कर सकेंगे.
1. सबसे पहले उम्मीदवार को एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा.
2. होम पेज पर दिखाई दे रहे दसवीं और बारहवीं के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
4. यहां मांगी जानकारी को दर्ज करें. इसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि आदि देना होगा. तब जाकर इसे लॉगिन करें.
5. अब आपका परिणाम सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6. इसे जांचें और डाउनलोड कर लें. आगे की जरूरत को लेकर इसका प्रिंट भी निकल लें.
HIGHLIGHTS
- परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 12 मार्च, 2022 के बीच किया गया था
- छात्र बड़ी संख्या में अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं