Advertisment

NEET PG Exam 2020: नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, यहां से कर पाएंगे Download

NEET PG परीक्षा का आयोजन National Board of Examination (NBE) द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा से एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जाता है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
demo

NEET PG Exam 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

National Eligibility Cum Entrance Test-NEET PG स्तर की परीक्षा का Admit Card आज जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्टर किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. NEET PG 2020 की परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को निर्धारित है जबकि नीट पीजी का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा. NEET PG परीक्षा का आयोजन National Board of Examination (NBE) द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा से एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जाता है. कैंडीडेट को परीक्षा केंद्र की जानकारी भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसी पर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: New Year 2020: Google ने 2019 के अंतिम दिन को Good Bye कहने के लिए बनाया ये खास Doodle

Steps to check NEET 2020 Admit Card
Step 1. सबसे पहले NEET PG Exam Admit Card डाउनलोड करने के लिए www.nbe.edu.in पर विजिट करें.
Step 2. NEET PG 2020 Exam के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3. log in के लिंक पर क्लिक करें.
Step 4. अपना एप्लीकेशन लॉग इन डिटेल भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
Step 5. NEET PG admit card आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
Step 6. Admit Card को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.

यह भी पढ़ें: UGC NET result 2019: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, Direct Link से करें चेक

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने फोटो के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा. उम्मीदवारों को स्थायी / अनंतिम एसएमसी / एमसीआई पंजीकरण की एक फोटोकॉपी भी ले जाने की आवश्यकता होगी जो परीक्षण केंद्र और एक मूल फोटो पहचान प्रमाण के साथ प्रस्तुत किया जाना है.>

NEET PG परीक्षा में 300 बहुविकल्पी, एकल सही उत्तर प्रश्न अंग्रेजी भाषा में ही होंगे. परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की अवधि की होगी. प्रश्न पत्र को क्रमशः 3 भागों (भाग ए, बी और सी) में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक में 50, 100, 150 एमसीक्यू होंगे.

यह भी पढ़ें: New Year Resolution 2020: नए साल के टॉप 10 संकल्‍प जो हम कभी पूरे नहीं कर पाते

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25 प्रतिशत नकारात्मक अंकन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे.

Direct Link to Visit Official Website- Click Here

HIGHLIGHTS

  • NEET PG स्तर की परीक्षा का Admit Card आज जारी किया जाएगा. 
  • जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्टर किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 
  • NEET PG 2020 की परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को निर्धारित है.

Source :

NEET NEET admit card neet pg exam NEET Exam 2020 Direct Link
Advertisment
Advertisment
Advertisment