SWAYAM 2024 January Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जनवरी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. SWAYAM परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in पर एक्टिव हो चुका है. ये परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई को आयोजित की गई थी. पहले परीक्षा में 18 से 26 मई तक होने वाली थी, लेकिन इस बदल दिया गया था.
SWAYAM 2024 January Result Declared Link
इस दिन आयोजित हुई थी परीक्षा
एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी. सूचना नोटिफिकेशन में लिखा है, "रिजल्ट या नंबरों की रीचेकिंग, रिइलैव्यूएशन का कोई प्रावधान नहीं है और इस संबंध में किसी भी प्रश्न पर विचार नहीं किया जाएगा. SWAYAM जनवरी 2024 सेमेस्टर परीक्षा का रिकॉर्ड परिणाम घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक संरक्षित रखा जाएगा. यानी स्टूडेंट्स इस रिजल्ट से अगर संतुष्ट नहीं है तो उनके पास रीचेकिंग का कोई ऑप्शन है.
SWAYAM एग्जाम पैटर्न
SWAYAM जनवरी परीक्षा में 451 पेपर शामिल थे, जिनमें से 24 में 100 MCQ प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक सवाल एक नंबर का था, और 281 पेपर में 50 MCQ थे, जिनमें से प्रत्येक दो अंकों का था. इसके अलावा 84 पेपर हाइब्रिड मोड में आयोजित किए गए थे, जिन्हें तीन सेक्शन में विभाजित किया गया था एग्जाम में कुल 100 अंक थे इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.
NTA SWAYAM Jan 2023 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर, 'January Semester 2023 result' लिंक पर क्लिक करें.
अब एप्लीकेशन नंबर या ईमेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-BSF Recruitment 2024: हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें-NEET MBBS Admission: दिल्ली एम्स में एडमिशन लेने के लिए कितने नंबर चाहिए, इस प्रोसेस से मिलता है दाखिला
Source : News Nation Bureau