Punjab Board, PSEB 12th Results 2019: इस दिन आ सकते हैं पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, Direct link से करें रिजल्ट चेक

Punjab Board, PSEB 12th Results 2019 पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए नीेचे दिए डायरेक्ट लिंक पर चेक करें.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Punjab Board, PSEB 12th Results 2019: इस दिन आ सकते हैं पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, Direct link से करें रिजल्ट चेक

PSEB 12th results

Advertisment

Punjab Board, PSEB 12th Results 2019: Punjab Board 12th Result 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board-PSEB) 12वीं के परिणामों की घोषणा जल्द ही हो सकती है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड 8 मई के आसपास 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर सकता है.

पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी करेगा. बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 1 मार्च से 29 मार्च, 2019 तक कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की थीं.

पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक- Direct link to check PSEB 12th results 2019-Click Here

पिछले साल, पंजाब बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को लगभग 3 लाख छात्रों के लिए घोषित किया गया था, जिसमें से 1.98 लाख छात्र परीक्षा देने में सफल रहे. सामान्य प्रवृत्ति को दोहराते हुए, छात्राओं ने पिछले साल के PSEB कक्षा 12 वीं के परिणाम में भी लड़कों को पछाड़ दिया है. यह महिला शिक्षा के सरकार के समर्पण और जोर के उनके स्तर को दर्शाता है. PSEB 12th Result 2019 के बारे में अन्य मुख्य बातें नीचे हैं-

PSEB 2018 Result Date: 23rd April
Total Number of Appeared Students: 3,00,417
Total Number of Passed Students: 198,199

CISCE- ICSE and ISC Results 2019 Direct link- Click Here

Overall Pass Percentage: 65.97%
Pass Percentage among Boys: 60.46%
Pass Percentage among Girls: 78.20%
Total Number of Students from Arts Stream: 2,12,945
Total Number of Students from Science Stream: 55,976
Total Number of Students from Commerce Stream: 31,364
Exam Topper: Puja Joshi

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट (Chhattisgarh Board Intermediate Result 2019)

Step Wise Guide To check PSEB Results

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check Punjab Board Class 10th & 12th Result 2019)

Step 1. Punjab Board का रिजल्ट चेक करने के लिए Punjab Board की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करें.  

Step 2. इस Direct Link पर क्लिक करें- Click Here

Step 3. आपके स्क्रीन पर PSEB का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. Punjab Board Results आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

Step 5. View Result पर क्लिक करें.

Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट (Chhattisgarh Board 10th Result), cgbse.nic.in

PSEB  के बारे में
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) वर्ष 1969 से अस्तित्व में है. यह राज्य विधानसभा के विधायी अधिनियम के माध्यम से स्थापित किया गया था. वर्ष 1987 में, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) को स्वायत्त दर्जा देने के लिए पिछले अधिनियम में एक संशोधन पारित किया गया था. बोर्ड पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम पैटर्न को डिजाइन करने के लिए अधिकृत है और संबद्ध स्कूलों में शिक्षा नीतियों को नियंत्रित करता है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर वार्षिक राज्यव्यापी बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है. 2019 की परीक्षा में 5 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे. PSEB Class 10th Result और PSEB Class 12 Result जल्द ही घोषित होने की संभावना है.

Source : News Nation Bureau

Punjab board result Pseb 10th Result 2019 punjab board result 2019 Board Result 2019 Pseb Class 12 Pseb 12 Result 2019 Punjab Board 12th Result Pseb Result 2019 Punjab 12th Result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment