Rajasthan 10th Board Result 2020, rajeduboard.rajasthan.gov.in : राजस्थान दसवीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम 28 जुलाई को जारी करेगा. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने जानकारी दी है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा परिणाम जारी करेंगे. जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में शाम 4 बजे परिणाम जारी करेंगे. परीक्षा के लिए 11.86 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे. लाखों परीक्षार्थी परिणाम का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. आज उन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. शाम 4 बजे से सभी छात्र अपना परिणाम देख सकेंगे. छात्र-छात्राएं बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डायरेक्ट परिणाम देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- MP Board Result 2020: MP 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
पिछले साल 10वीं में कुल 79.45 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इस बार राजस्थान 10वीं में कुल 11 लाख 22 हजार 495 छात्र पंजीकृत थे. जिनमें से 10 लाख 98 हजार 132 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. लड़कियों ने पिछले साल भी बाजी मारी थी. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 80.35 था जबकि 79.45 परसेंट लड़के पास हुए थे.