Advertisment

Rajasthan 12th Arts Result 2019, BSER RBSE Results LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट स्ट्रीम में Fail Sudents के पास अब ये है ऑप्शन

Rajasthan Board 12th Results 2019 राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट newsstate.com पर सबसे पहले चेक किया जा सकता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Rajasthan 12th Arts Result 2019, BSER RBSE Results LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट स्ट्रीम में Fail Sudents के पास अब ये है ऑप्शन

RBSE 12th Resutl 2019

Advertisment

Declared! Check Now राजस्थान बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट LIVE Rajasthan 12th Arts Stream Result 2019, RBSE 12th Results, www.rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), जिसे बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट आज घोषित हो चुका है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में फेल होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं.

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट (Rajasthan Board 12th Arts Stream Result 2019) यहां करें चेक- CLICK HERE

Important Facts Rajasthan Board 12th Arts Stream Result 2019

  • इस बार 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 88 फीसदी बच्चे हुए पास.
  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.81 है जबकि लड़कों का 85.41 है.
  • इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88 प्रतिशत है.

  • इस साल आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में लगभग 5.3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. The overall pass percentage is 88 percent this year. Around 5.3 lakh candidates have appeared for the Arts stream exam this year.

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. अगले 10-12 दिनों में राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
  • इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88 प्रतिशत है. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में लगभग 5.3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं.
  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.81 है जबकि लड़कों का 85.41 है.

हम यहां न्यूज स्टेट पर अपने स्रोतों के साथ लगातार संपर्क में हैं और यहां सभी नवीनतम अपडेट्स अपडेट करते रहेंगे. इसलिए, हम उम्मीदवारों से अनुरोध करते हैं कि वे इस पृष्ठ को बुकमार्क करें और इसे नियमित रूप से चेक कर सकते हैं. 

बता दें कि हाल ही में कई बड़े बोर्ड ने अपने रिजल्ट डिक्लेयर किए हैं जिनमें यूपी बोर्ड (UP board results 2019), सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Results 2019), छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2019 (CGBSE chhattisgarh board results 2019)
सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board Results), हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE Result 2019) शामिल हैं. जल्द ही झारखंड बोर्ड (JAC Results 2019 or Jharkhand Board results 2019), राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Results 2019), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Board Results 2019) बोर्ड महाराष्ट्र बोर्ड (Maharastra Board results 2019), उत्तराखंड बोर्ड (UK Board Results 2019), हरियाणा बोर्ड (Haryana Board Results 2019) और पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board Results 2019) के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों तथा एग्जिट पोल 2019 (Exit Poll 2019) के लिए यहां करें क्लिक- CLICK HERE

छात्र इस पृष्ठ पर अपने बीएसईआर 12वीं परिणाम 2019 को भी देख सकेंगे क्योंकि हम परिणाम के लिए एक लाइव लिंक शेयर करेंगे. छात्रों को राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट के लिए इस पेज को बुकमार्क कर लें.

यह भी पढ़ें: BSE Odisha 10th Matric Result 2019: इस दिन आएगा ओडिशा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Rajasthan 12th Results 2019: Important Dates

राजस्थान बोर्ड भारत में सबसे बड़े बोर्डों में से एक है, जिसमें हर साल हजारों छात्र नामांकन करते हैं. अक्सर यह देखा जाता है कि छात्र सटीक तारीख प्राप्त करने के लिए विभिन्न शैक्षिक वेबसाइट के माध्यम से सर्फ करते हैं, जिस पर परिणाम घोषित किया जाएगा. छात्रों की मदद करने के लिए, हमने पिछले वर्ष की तारीख का उल्लेख किया है ताकि छात्र उस तिथि को प्राप्त कर सकें जिस पर बोर्ड परिणामों की घोषणा कर सकता है.

State 

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date

Rajasthan

Rajasthan 10th Board Exam

14th March-27th March

Second week of June, 2019

Rajasthan 12th Board Exam

7th March-2nd April

Third week of May, 2019

Rajasthan 12th Arts Result

7th March-2nd April

First week of June, 2019

Rajasthan Board 12th Science

7th March-2nd April

15 May, 2019

Rajasthan Board 12th Commerce Result

7th March-2nd April

15 May, 2019

Step Wise Guide To check Results

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check Rajasthan Board Result 2019)
Step 1. Rajasthan Board का रिजल्ट चेक करने के लिए News State के बोर्ड रिजल्ट पेज https://www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें.

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.

Step 3. आपके स्क्रीन पर Rajasthan Board का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. Rajasthan Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

Step 5. View Result पर क्लिक करें.

Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

राजस्थान बोर्ड के बारे में (About Rajasthan Board)

माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड 6,000 से अधिक संबद्ध स्कूलों के साथ हर साल 10 वीं और 10 + 2 स्तर के स्कूली छात्रों के शैक्षणिक मूल्यांकन के लिए माध्यमिक विद्यालय परीक्षा और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा आयोजित करता है. उपर्युक्त परीक्षाओं के अलावा, बीएसईआर संस्कृत और सांस्कृतिक अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ट उपाध्याय परिषद का भी 10 + 2 स्तर पर आयोजन करता है. बोर्ड की स्थापना 1957 में राजस्थान राज्य में स्कूली शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए की गई थी.

rbse 12th arts result rajasthan rbse 12th result rbse result 2019 rajasthan board 12th arts result 2019 rbse 12th result 2019 arts date rajasthan ajmer board 12th result 2019 arts raj board 12th result 2019 arts rbse result 2019 12th class arts rb
Advertisment
Advertisment
Advertisment