Rajasthan PTET Result 2019 Declared: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट रिजल्ट 2019 हुआ घोषित, direct link से करें चेक

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट रिजल्ट नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके चेक किया जा सकता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Rajasthan PTET Result 2019 Declared: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट रिजल्ट 2019 हुआ घोषित, direct link से करें चेक

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019

Advertisment

Rajasthan PTET Result 2019: राजस्थान, राज्यस्तरीय प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) Entrance Exam एंट्रेस का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. PTET का रिजल्ट पेपर और पेन फॉर्मेट में 12 मई को लिया था. इस परीक्षा में करीब 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे.जो छात्र इस बार पीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट ptet2019.net पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने इस बार राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन कराया था. आपको बता दें कि राजस्थान पीटीईटी 2019 में बीए बीएड कोर्स के लिए 1,9,510 छात्र और बीएससी बीएड कोर्स के लिए 71, 116 छात्र, वहीं आर्ट्स स्ट्रीम की पीटीईटी के लिए 2, 29,272 छात्र, साइंस स्ट्रीम में 90,463 छात्र, कॉमर्स के लिए 9,666 छात्र शामिल हुए थे.

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट/ पूरी मार्कशीट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

राजस्थान पीटीईटी 2019 Toppers List

राजस्थान पीटीईटी 2019 परीक्षा में जयदीप सिंह ने आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं साइंस स्ट्रीम में अशोक सहारण और कॉमर्स में स्वाति जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया है. 4 वर्षीय बीए बीएड कोर्स में प्रशांत जैन प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं 4 वर्षीय बीएससी कोर्स में राजेंद्र सिंह पहले स्थान पर रहें हैं.

यह भी पढ़ें:  आज शाम पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की पहली बैठक संभव, किसको कौन मंत्रालय मिलेगा, इस पर टिकीं नजरें

Steps to check Rajasthan PTET Result 2019

ऐसे चेक करें राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019
Rajasthan PTET Result 2019: Know the steps to download PTET B.Ed, BSc B.Ed, BA Result
Step 1- official website ptet2019.org पर विजिट करें.
Step 2- 'PTET Result 2019' के लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: World Cup, ENG vs SA: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराकर शुरू किया सफर, बेन स्टोक्स बने हीरो

Step 3- अपने Admit Card की details भरें और Submit पर क्लिक करें.
Step 4- आपका पीटीईटी रिजल्ट आपके सामने होगा.

Direct Link to Check Rajasthan PTET Result 2019

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान, राज्यस्तरीय प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) Entrance Exam एंट्रेस का रिजल्ट
  • राजस्थान पीटीईटी 2019 Toppers List
  • ऐसे चेक करें राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019

Source : News Nation Bureau

ptet 2019 result rajasthan ptet result 2019 ptet result www.ptet 2019.org 10th result 2019 rbse date ptet admit card ptet 2019.org official website
Advertisment
Advertisment
Advertisment