Advertisment

KCET 2019 रिजल्ट घोषित, जानें किसने किया Top, direct link से चेक करें रिजल्ट

इस साल परीक्षा में शामि‍ल होने के लिए कुल 1,94,311 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
KCET 2019 रिजल्ट घोषित, जानें किसने किया Top, direct link से चेक करें रिजल्ट

KCET Results 2019 declared

Advertisment

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट 2019 (The Karnataka Common Entrance Test) के नतीजे आज यानी 25 मई को जारी कर दिए गए हैं. इस साल परीक्षा में शामि‍ल होने के लिए कुल 1,94,311 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था और इसमें से 79 से 92 फीसदी छात्रों ने बायोलॉजी, मैथ्‍स, फिजिक्स, केमिस्‍ट्री का पेपर अटेंड क‍िया. KEA की वेबसाइट kea.kar.nic.in, cet.kan.nic.in और karresults.nic.in पर 1 बजे के बाद नतीजे देखे जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Assam Board Results 2019: एथलिट हिमा दास ने असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में किया टॉप

KCET 2019 रिजल्ट देखने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऊपर दी गई वेबसाइट्स में से क‍िसी एक पर जाना होगा. परीक्षा अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं.

KCET results 2019: टॉपर्स की लिस्ट
कर्नाटक हायर एजुकेशन मंत्री डीटी डेवे गौड़ा ने CET के नतीजे जारी किया. इंजीनियरिंग रैंकिंग में श्री चैतन्‍य टेक्‍नो पीयू कॉलेज, मराठाहल्‍ली के जेफिन बीजू ने टॉप क‍िया है. वहीं नेचुरोपैथी और योगिक साइंस में श्री चैतन्‍य टेक्‍नो के ही महेश आनंद ने टॉप किया है.

यह भी पढ़ें: RBSE Rajasthan Board 10th Results 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट, यहां से चेक करें अपनी पूरी मार्कशीट

NPS, राजाजीनगर के कीर्थन एम अरुण CET B.Sc एग्रीकल्‍चर के टॉपर बने. जबकि B.Sc वेटरनरी साइंस के टॉपर फिर से श्री चैतन्य टेक्नो के महेश आनंद हैं.

CET फार्मेसी के टॉपर श्री चैतन्य टेक्नो, राममूर्ति नगर, बैंगलोर के साईं साकेतिका चेकुरी हैं. वहीं इंजीनियरिंग टॉपर जेफिन CET फार्मेसी में दूसरे स्‍थान पर है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

KCET 2019: ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
1:आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं
2:होम पेज पर उपलब्ध KCET 2019 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
3:लॉगिन विवरण (पंजीकरण/आवेदन संख्या और पासवर्ड)एंटर करें.
4:स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट KCET 2019 दिखने लगेगा.
5:परिणाम डाउनलोड करके हार्ड कॉपी भविष्‍य के लिए रख लें.

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट 2019 के नतीजे
  • KCET results 2019: टॉपर्स की लिस्ट चेक करें
  • KCET 2019: ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

Source : News Nation Bureau

Karnataka Common Entrance Test 2019 results declared check toppers list direct link to check results kea.kar.nic.in cet.kan.nic.in karresults.nic.in
Advertisment
Advertisment
Advertisment