Advertisment

Manabadi TS Board SSC Class 10th results 2019: तेलंगाना बोर्ड 10th रिजल्ट आज हो सकता है घोषित

TS Board SSC Class 10th Result तेलंगाना बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट newsstate.com पर करें चेक

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Manabadi TS Board SSC Class 10th results 2019: तेलंगाना बोर्ड 10th रिजल्ट आज हो सकता है घोषित

Manabadi TS Board SSC Class 10th Result

Advertisment

manabadi TS Board SSC Class 10th, manabadi 10th results, bse.telangana.gov.in: तेलंगाना बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट आज घोषित हो सकता है. हाल ही में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, तमिलनाडु बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के रिजल्ट डिक्लेयर हुए हैं.

TS Board SSC Class 10th Result तेलंगाना बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट यहां करें चेक- CLICK HERE

इस साल तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board) की 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं. 10वीं कक्षा के लैंग्वेज विषय की परीक्षाएं 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और सामान्य परीक्षाएं 9.30 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की गईं. 

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल 2018 को शाम 4 बजे घोषित किया गया था. इस बार तेलंगाना (SSC) 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई में घोषित किया है. ते

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के बेटे ने 12वीं में पाए इतने मार्क्स, ट्वीट में यूं छलकी ममता

परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें. इस आर्टिकल में हम आपको तेलंगाना 10वीं (SSC) बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.

तेलंगाना 10वीं बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Information About TS Board 10th Exam)

  • राज्य – तेलंगाना (Telangana)
  • परीक्षा का नाम – तेलंगाना 10वीं (SSC)बोर्ड परीक्षा
  • परीक्षा की तारीख – 18 मार्च से 2 अप्रैल
  • रिजल्ट आने की संभावित तारीख – अप्रैल का अंतिम सप्ताह

ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check AP SSC Results)

10 th (SSC Exams) परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Telangana Board of Secondary Education) की ऑफिशियल वेबसाइट
पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप-टू-स्टेप गाइड बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.
Step Wise Guide To check Results

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check TBSE Result 2019)
Step 1. तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए News State के बोर्ड रिजल्ट पेज https://www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें.

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.


Step 3. आपके स्क्रीन पर TBSE का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. TS Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

Step 5. View Result पर क्लिक करें.


Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

तेलंगाना 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Telangana 10th Result Analysis)

पिछले साल, 5 लाख से अधिक छात्र तेलंगाना बोर्ड 10 th (SSC) परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से कुल का पासिंग प्रतिशत 83.78% रहा. जहां लड़कियों का पास
प्रतिशत 85.14% रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 82.46% रहा.

Telangana Board SSC Exam Last Year Statistics

Total number of students participated

5.38 lakh

Overall pass percentage

83.78%

Boys pass percentage

82.46%

Girls pass percentage

85.14%

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) के बारे में (About TBSE)
तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) तेलंगाना राज्य सरकार के तहत सार्वजनिक और निजी स्कूलों के लिए शिक्षा बोर्ड है. बोर्ड तेलंगाना राज्य में सभी आवश्यक माध्यमिक शिक्षा को नियंत्रित और बनाए रखता है. इस बोर्ड के तहत, छात्रों को विभिन्न व्यवसायों के लिए और विश्वविद्यालय के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश की जाती है. बोर्ड 10 वीं कक्षा के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा, हाई स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षाओं और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए हर वसंत में अंतिम परीक्षा आयोजित करता है.

 

Source : News Nation Bureau

UP Board telangana 10th result telangana board results telangana board result 2019 manabadi manabadi 10th result ts board 10th result schools9 telangana result indiaresuls.com ts ssc result telangana board ssc result 2019 bse.telangana.gov.in
Advertisment
Advertisment