बरेली की महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी आज UP BEd JEE 2019 का रिजल्ट जारी कर सकती है. इस परीक्षा परिणाम को आप UP Bed की ऑफिशियल वेबसाइट upbed2019.in पर जाकर देख सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक UP BEd JEE 2019 Result की घोषणा 10-15 मई के बीच होनी है. इसलिए आज रिजल्ट घोषित होने की संभावना ज्यादा बन रही है. जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो upbed2019.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे.
आपको बता दें कि परीक्षा 15 अप्रैल को आयोजित की गई थी. हालांकि इस परीक्षा का आयोजन पहले 11 अप्रैल 2019 को होना था लेकिन चुनावों के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 फरवरी 2019 को शुरू हुआ था जो 11 मार्च 2019 तक चला था.
और पढ़ें: NTA NET 2019 admit card 2019: इस दिन जारी होगा UGC NET का एडमिट कार्ड, देखें यहां
बता दें कि UP BEd Entrance Result 2019 घोषित होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. ऑनलाइन काउंसलिंग की संभावित तारीख 1 से 30 जून 2019 है.
इस परीक्षा को पास करने वाले आवेदक को यूपी के 16 विश्वविद्यालयों के बीएड कोर्स में ऐडमिशन का मौका मिलेगा. इस दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आवेदक के स्नातक में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. पूरी जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं.
यूपी बीएड का शैक्षिक सत्र 1 जुलाई 2019 से शुरू हो जाएगा. वहीं सफल अभ्यर्थियों का सीधा प्रवेश और उनके वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2019 है.
इससे पहले प्रशासन ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व नकल रोकने के कड़े इंतजाम किए थे. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से और दूसरी पाली की दो बजे से शुरू हुई थी.
और पढ़ें: NTA JEE Main Paper 2 रिजल्ट 2019 जारी, टॉप 4 में आंध्र प्रदेश ने मारी बाजी
पिछले साल मध्य सत्र में एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन) ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की अर्हता में संशोधन कर दिया. पहले की तरह बीएड उपाधिधारकों को फिर मौका दिया गया. तब से बीएड का क्रेज बढ़ गया है. इस बार करीब छह लाख आवेदन आए हैं, जबकि पिछले साल ढाई लाख फार्म थे.
Source : News Nation Bureau