Advertisment

UP Board रिजल्ट में गड़बड़ी होने पर परीक्षार्थी ऐसे दर्ज करा सकेंगे शिकायत, पढ़ें खबर

यूपी बोर्ड के मुख्यालय के साथ ही साथ क्षेत्रीय कार्यालयों में भी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) का गठन किया गया है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
UP Board रिजल्ट में गड़बड़ी होने पर परीक्षार्थी ऐसे दर्ज करा सकेंगे शिकायत, पढ़ें खबर

यूपी बोर्ड रिजल्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट (UP Board Results) शनिवार को जारी कर दिए हैं. इस साल फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. इस साल 10वीं में 80.07 फीसदी स्टुडेंट्स पास हुए हैं. इनमें से लड़कियों का प्रतिशत 83.98 रहा, जबकि 76.66 लड़के ही पास हो सके.

यूपी बोर्ड ने छात्रों को अधिक सहूलियत देने के लिए इस बार एक और बड़ा कदम उठाया है. रिजल्ट में अगर परीक्षार्थियों को परिणाम में कोई गड़बड़ी नजर आती है, तो वह इस बार आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. छात्रों के लिए इस बार यूपी बोर्ड के मुख्यालय के साथ ही साथ क्षेत्रीय कार्यालयों में भी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- किसान की बेटी तनु तोमर के टॉप करने का क्या है राज, पढ़ें पूरी खबर

सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परिषद मुख्यालय के अलावा क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में भी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सहायता केंद्र खेले गए है. सहायता कक्ष छात्रों के लिए 28 अप्रैल से कार्य शुरू करेंगे और 29 मई तक समस्याओं का निस्तारण करेंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी हाई स्कूल बोर्ड रिजल्ट में कैदियों ने भी दिखाया दम, 75 फीसदी से अधिक पास

छात्रों की सहायता के लिए यह नंबर तथा ईमेल

क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज फोन नंबर 0532-2423265
क्षेत्रीय कार्यालय ईमेल roallahabad@gmail.com

क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ फोन नंबर 0121-2660742
क्षेत्रीय कार्यालय ईमेल romeerut@gmail.com

यह भी पढ़ें- UP Board Class 12th Result 2019: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट Arts का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

क्षेत्रीय कार्यालय बरेली फोन नंबर 0581-2576494
क्षेत्रीय कार्यालय ईमेल robareilly@gmail.com

क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी फोन नंबर 0542-2509990
क्षेत्रीय कार्यालय ईमेल rovaranasi@gmail.com

क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर फोन नंबर 0551-2205271
क्षेत्रीय कार्यालय ईमेल rogorakhpur@gmail.com

यह भी पढ़ें- भूटान की ट्रिप प्लान करने से पहले जानें वहां से जुड़ी सभी जानकारी

कब मिलेगी मार्कशीट

विद्यार्थियों को 12 वीं के अंकपत्र रिजल्ट की घोषणा के 10 दिनों बाद स्कूलों में भेज दी जाएगी. परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमाण पत्र तय समय के भीतर डीआईओएस को भेज दिए जाएंगे. विद्यालय वहां से इन्हें प्राप्त कर विद्यार्थियों को वितरित कर सकते हैं.

कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment examination)

कंपार्टमेंट की परीक्षा जुलाई में होगी. फॉर्म जमा करने और परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी. कंपार्टमेंट परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो दो विषयों में फेल हैं.

Source : News Nation Bureau

UP Board High School Results Up Board Helpline Number UP Board Result 2019 Up Board Result Class 10th Up Board Result Class 12th
Advertisment
Advertisment