UP Board Result 2019: यू्पी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल को होगा घोषित, ये हैं Important links

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल को दिन में 12 बजे होगा घोषित.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board Result 2019: यू्पी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल को होगा घोषित, ये हैं Important links

UP Board Results 2019 Important Links

Advertisment

UP board Result 2019, UPMSP: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड क्लास 10th और 12th के रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित करेगा. 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट एक साथ ही घोषित किए जाएंगे. बता दें कि यूपी बोर्ड के दोनों ही सालों के परिणाम तैयार हो चुके हैं जिसकी जानकारी न्यूज स्टेट ने सबसे पहले दी थी. न्यूज स्टेट ने इस बात की भी जानकारी सबसे पहले दी है कि यूपी के बोर्ड रिजल्ट 27 को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th result 2019, UPMSP: इस बार कुछ ऐसा होगा UP board हाईस्कूल (High School) का रिजल्ट, पढ़िए पूरी detail

12वीं के बोर्ड परीक्षा में 26 लाख 11 हजार 3 सौ 19 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. वहीं 10वीं में 31 हजार 95 हजार 6 सौ 3 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. कुल इस बार यूपी बोर्ड में कुल 58 लाख 06 हजार 922 छात्रों ने यूपी बोर्ड के एग्जाम दिए.

यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए इंपार्टेंट लिंक (Important Links for UP Board Results)

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- (UP Board 10th-High School)-Click Here

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- (UP Board 12th-High School)-Click Here

यह भी पढ़ें: UP Board 10th result 2019, UPMSP: इस बार कुछ ऐसा होगा UP board हाईस्कूल (High School) का रिजल्ट, पढ़िए पूरी detail

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check up board examination result 2019)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट धोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट पर जल्ट तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

#Step 1.  सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.

#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results

#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर UP का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

#Step 4.  10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.

#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा. 

#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (UP Board 10th and 12th result analysis)

2018 में दसवीं में 36 लाख 56 हजार 2 सौ 72 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. जिसमें 30 लाख 28 हजार 7 सौ 67 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे. 22 लाख 76 हजार 4 सौ 45 छात्र-छात्राएं पास हुए थे. ऑवर ऑल पास पर्सेंटेज 75.16 था. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 था. वहीं छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.27 था. यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर अंजलि वर्मा थी. उसका पर्सेंटेज 96.35 था.

2017 में 12वीं में 29 लाख 82 हजार 9 सौ 96 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. जिसमें 26 लाख 4 हजार 93 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे. 18 लाख 86 हजार 50 छात्र-छात्राएं पास हुए थे. ऑवर ऑल पास पर्सेंटेज 72.43 था. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.44 था. वहीं छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.36 था. यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्या थे. उसका पर्सेंटेज 93.2 था.

Source : News Nation Bureau

upresults.nic.in up board intermediate result UP Board Result 2019 up board results 2019 UP Board Result 2019 Date up board high school result
Advertisment
Advertisment
Advertisment