UP Board Class 12th Result 2019, UPMSP: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)/ यूपी बोर्ड का 12वीं का रजिल्ट तैयार हो चुका है और जल्द ही बोर्ड के रिजल्ट कब घोषित किए जाएंगे, उसकी डेट बता सकता हैं. इस न्यूज के आते ही यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कन बढ़ गई होगी. वो जानना चाहते होंगे कि इस बार का रिजल्ट कैसा होगा. परेशान मत होइये, हम आपको आज इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
यूपी बोर्ड क्लास 12 का रिजल्ट कैसा होगा? (How would be the UP Board class 12th result this year)
हमने यूपी बोर्ड क्लास 12 का रिजल्ट कैसा हो सकता है, उस पर एक पिछले साल के डेटा पर deep analysis किया है और हम आपको अब ये बताने जा रहे हैं कि इस बार का रिजल्ट UP Board Class 12th के स्टूडेंट्स के लिए कैसा हो सकता है. तो आइये जानते हैं.
2018 में 26 लाख 24 हजार 6 सौ 81 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. जिसमें छात्रों की उत्तीर्ण प्रतिशत 77.16 है. वहीं छात्राओं की उत्तीर्ण प्रतिशत संख्या 88.80 हैं. टोटल पास पर्सेंटेज 82.50 है.
Source : News Nation Bureau