UP Board 10th result 2019, UPMSP: इस बार कुछ ऐसा होगा UP board हाईस्कूल (High School) का रिजल्ट, पढ़िए पूरी detail

UP Board 10th result 2019 में करीब हाईस्कूल में करीब 31,95, 603 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board 10th result 2019, UPMSP: इस बार कुछ ऐसा होगा UP board हाईस्कूल (High School) का रिजल्ट, पढ़िए पूरी detail

UP Board class 10th Result 2019

Advertisment

UP Board Class 10th Result 2019, UPMSP: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)/ यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रजिल्ट तैयार हो चुका है. यूपी बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव ने कन्फर्म किया है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट 27 अप्रैल को दोपहर 12.30 पर घोषित किया जाएगा. इस न्यूज के आते ही यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कन बढ़ गई होगी. वो जानना चाहते होंगे कि इस बार का रिजल्ट कैसा होगा. परेशान मत होइये, हम आपको आज इसी बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board UPMSP 10th Result 2019: रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द, ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

यूपी बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट कैसा होगा? (How would be the UP Board class 10th result this year)
हमने यूपी बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट कैसा हो सकता है, उस पर एक पिछले साल के डेटा पर deep analysis किया है और हम आपको अब ये बताने जा रहे हैं कि इस बार का रिजल्ट UP Board Class 10th के स्टूडेंट्स के लिए कैसा हो सकता है. तो आइये जानते हैं.
2018 में 36,55,691 स्टूडेंट्स ने class 10th का एग्जाम दिया था. जिसमें से करीब 2,74,761 स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2018 में Class 10th का पासिंग परसेंटेज 75.16 था.

यह भी पढ़ें: UP Board Results 2019: यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस वेबसाइट पर होगा सबसे पहले घोषित, कर लें बुकमार्क

  • 2017 में करीब 34 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. 2018 में यूपी बोर्ड का पासिंग परसेंटेज 81.60 था.
  • 2016 में 37,49,977 स्टूडेंट्स ने UP board में class 10th का एग्जाम दिया था और इस साल का पासिंग परसेंटेज 93.73 था.
  • 2015 में 34,98,430 स्टूडेंट्स एग्जाम में अपीयर हुए थें जबकि इस साल का पासिंग परसेंटेज 89.19 रहा था.
  • 2014 में 31,20,000 स्टूडेंट्स ने UP board में class 10th का एग्जाम दिया था और इस साल का पासिंग परसेंटेज 82.39 था.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th-12th Results 2019: क्या UP Board परीक्षा में इस बार भी लड़कियां ही मारेंगी बाजी?

निष्कर्ष- बता दें कि इस साल (2019) UPMSP में करीब हाईस्कूल में करीब 31,95, 603 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए हैं.

  • 2014 से 2018 की तुलना करें तो यह पता चलता है कि UP Board passing percentage में काफी गिरावट आई है. हालांकि इस बार अच्छे नतीजों की उम्मीद की जा सकती है.
  • 2014 से 2018 के बीच सबसे ज्यादा पासिंग परसेंटेज 2016 में 93.73 परसेंट रिकार्ड किया गया.
  • 2016 में ही सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स 37,49,977 ने यूपी बोर्ड क्लास 10 का एग्जाम दिया था.
  • 2019 में 2018 की अपेक्षा अच्छे रिजल्ट की उम्मीद की जा सकती है.

Source : Vikas Kumar

upmsp.edu.in upresults.nic.in up board intermediate result UP Board Result 2019 up board results 2019 UP Board Result 2019 Date up board high school result
Advertisment
Advertisment
Advertisment