UP Board Results 2019: UP Board की परीक्षाओं में पिछले कुछ सालों से लडकियों का ही बोल-बाला रहा है. अब सवाल ये उठता है कि क्या इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लड़कियां ही बाजी मारेंगी? पिछले कुछ सालों के रिकार्ड्स का हमने अध्यन किया तो पता चला कि यूपी बोर्ड की चाहे हाईस्कूल की परीक्षा रही हो या इंटर की ज्यादातर लड़कियों ने ही टॉपर की सीट पर कब्जा किया है. आइये देृखते हैं कि 2014 से 2018 के बीच टॉपर्स की कुर्सी पर कितनी बार लड़कियों का कब्जा रहा है.
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 ने परीक्षा दी है. जिसमें से 31,95,603 स्टूडेंट्स हाईस्कूल के और 26,11,319 स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट के हैं.
यह भी पढ़ें: UP Board Results 2019: यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस वेबसाइट पर होगा सबसे पहले घोषित, कर लें बुकमार्क
2019 का रिजल्ट कुछ ही दिन में आना है तो कछ ही दिनों में हमें अगले टॉपर के बारे में जानकारी देने के लिए थोड़ा वेट करना पड़ेगा. लेकिन हम 2018 से पीछे चलते हैं.
2018 में हाईस्कूल में इलाहाबाद (प्रयागराज) की अंजली वर्मा ने टॉपर की कुर्सी पर कब्जा किया था. अंजली वर्मा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 578 नंबर्स हासिल किए थे. अंजली बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की स्टूडेंट थीं. अंजली का पासिंग परसेंट 96.33 था. जबकि इंटरमीडिएट के रिजल्ट के घोषित होते ही ये पता चला कि इंटर में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला ने 500 में से 466 नंबर्स लाकर टॉप किया था. सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के छात्र रजनीश का पासिंग परसेंट 93.20 था.
यह भी पढ़ें: स्कूलों में शुरू हुआ नया सेशन, NCERT के पास किताबें नहीं, आखिर क्या पढ़ेंगे बच्चे
2017 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में फतेहपुर की ही तेजस्वी देवी ने टॉप किया था. तेजस्वी का पासिंग परसेंट 95.83 था. तेजस्वी ने 600 में से 575 नंबर्स हासिल किए थे. जबकि इंटरमीडिएट में फतेहपुर की ही प्रियांशी तिवारी ने 96.20 परसेंट के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था. प्रियांशी ने 500 में से 481 नंबर्स स्कोर किए थे.
2016 में राय बरेली की सौम्या पटेल ने 98.67 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया था. सौम्या ने 600 में से 593 नंबर्स स्कोर किए थे. जबकि इंटर में बाराबंकी की साक्षी वर्मा ने 98.20 परसेंट मार्क्स स्कोर किए थे और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर कब्जा किया था. साक्षी महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की स्टूडेंट थीं और साक्षी ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में से हर सब्जेक्ट में 99 मार्क्स स्कोर किए जबकि इंग्लिश में 96, 98 हिंदी के मार्क्स स्कोर किए थे.
यह भी पढ़ें: CBSE Board Results 2019: CBSE के स्टूडेंट्स अफवाहों पर न दें ध्यान, इस डेट को डिक्लेयर होंगे 10th-12th के रिजल्ट
2015 मे हाईस्कूल की परीक्षा में बस्ती के सर्वेश वर्मा ने टॉप किया. उन्होंने 600 अंकों में 581 अंक प्राप्त किया था. सर्वेश जीएसएस अकैडमी, हरैया, बस्ती के छात्र थे. जबकि 12वीं में लखनऊ की ज्योति राठौर ने टॉप किया. उन्होंने 500 अंकों में 486 अंक प्राप्त किए. वह लखनऊ के लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम की स्टूडेंट थीं.
इलाहाबाद बोर्ड के बारे में (About UP Board or Allahabad Board)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है. यह राज्य में स्कूली शिक्षा को मॉनीटर करता है. जो स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त होते हैं, उसके लिए सिलेबस मुहैया कराता है. नीयत समय पर परीक्षा आयोजन भी कराता है. बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की सारी गतिविधी की निगरानी करता है.
Source : News Nation Bureau