Advertisment

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं Improvement Results 2019 जारी, यहां करें चेक

यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं Improvement Results 2019 जारी, यहां करें चेक

यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट रिजल्ट घोषित

Advertisment

यूपी बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 10 और 12 वीं दोनों के लिए इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया है. जो छात्र यूपी बोर्ड सुधार परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी upmsp.edu.in पर लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हाई स्कूल कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट रिजल्ट के लिए 12,835 लड़कों और 3568 लड़कियों सहित कुल 16,403 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

इनमें से 14,683, जिनमें 11,532 लड़के और 3151 लड़कियां परीक्षा के लिए उपस्थित हुईं. कुल 14,650 ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें पास प्रतिशत 99.78 प्रतिशत रहा.

यह भी पढ़ें: DU Admissions 2019: DU में आज से चलाया जाएगा स्पेशल ड्राइव, खाली सीटों पर होगा एडमिशन

UP Board Compartment/ Improvement Exam Result 2019 - ऐसे करें चेक
Step-1- यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें.
Step-2- Improvement/compartmental results 2019 के link पर क्लिक करें.
Step-3- अपना साल चुनें.
Step-4- अपना roll number, registration number एवं अन्य जरुरी डिटेल भरें.
Step-5- Results पर क्लिक करें.
Step-6- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

यह भी पढ़ें: ICDS Lady Supervisor पोस्ट के लिए Registration करने की लास्ट डेट बढ़ी, यहां से करें Online Apply

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद के बारे में (About UPMSP)

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) स्कूल शिक्षा का सर्वोच्च स्तर है, जो राज्य में स्कूली शिक्षा के विकास, संवर्धन और विनियमन का कार्य करता है. बोर्ड ऑफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा उत्तर प्रदेश कक्षा 10 के छात्रों के लिए वार्षिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा और कक्षा 12 छात्रों के लिए यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित करता है. हर साल, कक्षा X और कक्षा XII बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 60,29,252 उम्मीदवार उपस्थित होते हैं.

HIGHLIGHTS

  • यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का इंप्रूवमेंट रिजल्ट में 14,650 पास.
  • यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का इंप्रूवमेंट रिजल्ट में पास स्टूडेंट्स का पास परसेट 99.78 रहा.
  • इंप्रूवमेंट रिजल्ट के लिए 12,835 लड़कों और 3568 लड़कियों सहित कुल 16,403 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
UP Board 10th Result up board improvement result UP Board 12th improvement exam result 2019 UP board comaprtment exam UP Board improvement exam result
Advertisment
Advertisment
Advertisment