Advertisment

UP Board Class 10th-12th Results @ upresults.nic.in: यूपी बोर्ड 10th Topper 2018 अंजलि वर्मा के सफलता के ये थे राज

UP Board Class 10th & 12th Result 2019 नीचे दिए direct link से करें चेक.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board Class 10th-12th Results @ upresults.nic.in: यूपी बोर्ड 10th Topper 2018 अंजलि वर्मा के सफलता के ये थे राज

UP Board topper Success Story

Advertisment

UP Board Class 10th & 12th Board Result 2019, upresults.nic.in, sarkari result up board: Uttar Pradesh Board की पिछली बार की दसवीं टॉपर अंजलि वर्मा ने यूपी बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में टॉप किया था. आइये जानते हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर अंजली के क्या थे सक्सेस मंत्र. आइये जानते हैं अंजली वर्मा ने किन स्टेप्स को फॉलो करके इस सफलता को पाया है. 

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और उसे बुकमार्क कर लें.

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 10th/High School result 2019)- Click Here

यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 12th/Intermediate result 2019)- Click Here

    • अंजलि वर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने टीचर्स, माता-पिता और भाई को दिया.
    • अंजलि ने बताया कि घर का माहौल काफी अच्छा होना चाहिए. हमारे घर में लोग काफी सपोर्टिव हैं और मुझ पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं था.
    • अंजलि के मुताबिक उन्होंने एक भी क्लास नहीं मिस की जिस वजह से उन्हें सब कुछ आता था.
    • अंजलि का कहना है कि वो डेली 6-7 घंटे मन लगाकर पढ़ाई करती थीं.
    • अंजलि जो भी टॉपिक वो पढ़ती थीं वो लिखकर पढ़ती थीं.
    • अंजलि को मैथ्स काफी पसंद है इसलिए वो ज्यादा से ज्यादा मैथ्स के सवालों को लगाने की कोशिश करती थीं.
    • जो भी स्कूल में पढ़ाया जाता था उसे एक बार घर जाकर रिवाइज जरुर करती थीं.
    • अंजली के लिए मोटिवेशनल ये है कि उनके अंदर देश के लिए कुछ करने का जज्बा है जो उन्हें हर दिन अच्छा करने को प्रेरित करता है.
    • स्कूल के पढ़ाई के अलावा अंजली खुद के नोट्स भी अंजली ने बनाए थे.
    • टीचर्स के द्वारा लिए गए टेस्ट का फायदा बोर्ड के एग्जाम में हुआ. टेस्ट की वजह से उनके ज्यादा से ज्यादा टॉपिक्स क्लियर हो गए थे.
    • अंजली ने खुद का अपना एक टाइम टेबल बनाया था और उसी के हिसाब से वो अपनी प्रिपरेशन करती थीं.

यह भी पढ़ें: TN SSLC 10th Result 2019 Date: तमिलनाडु डीजीई 29 अप्रैल को 10वीं बोर्ड का परिणाम करेंगे घोषित

ये हैं पिछली बार के टॉपर्स (UP Board Last Year Toppers)

2018 में हाईस्कूल में इलाहाबाद (प्रयागराज) की अंजलि वर्मा ने टॉपर (UP Board High School Topper 2018) की कुर्सी पर कब्जा किया था. अंजलि वर्मा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 578 नंबर्स हासिल किए थे. अंजली बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की स्टूडेंट थीं. अंजलि का पासिंग परसेंट 96.33 था. जबकि इंटरमीडिएट के रिजल्ट के घोषित होते ही ये पता चला कि इंटर में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला ने 500 में से 466 नंबर्स लाकर टॉप (UP Board Intermediate topper 2018) किया था. सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के छात्र रजनीश का पासिंग परसेंट 93.20 था.
2017 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में फतेहपुर की ही तेजस्वी देवी ने टॉप किया था. तेजस्वी का पासिंग परसेंट 95.83 था. तेजस्वी ने 600 में से 575 नंबर्स हासिल किए थे. जबकि इंटरमीडिएट में फतेहपुर की ही प्रियांशी तिवारी ने 96.20 परसेंट के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था. प्रियांशी ने 500 में से 481 नंबर्स स्कोर किए थे.

2016 में राय बरेली की सौम्या पटेल ने 98.67 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया था. सौम्या ने 600 में से 593 नंबर्स स्कोर किए थे. जबकि इंटर में बाराबंकी की साक्षी वर्मा ने 98.20 परसेंट मार्क्स स्कोर किए थे और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर कब्जा किया था. साक्षी महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की स्टूडेंट थीं और साक्षी ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में से हर सब्जेक्ट में 99 मार्क्स स्कोर किए जबकि इंग्लिश में 96, 98 हिंदी के मार्क्स स्कोर किए थे.
2015 मे हाईस्कूल की परीक्षा में बस्ती के सर्वेश वर्मा ने टॉप किया. उन्होंने 600 अंकों में 581 अंक प्राप्त किया था. सर्वेश जीएसएस अकैडमी, हरैया, बस्ती के छात्र थे. जबकि 12वीं में लखनऊ की ज्योति राठौर ने टॉप किया. उन्होंने 500 अंकों में 486 अंक प्राप्त किए. वह लखनऊ के लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम की स्टूडेंट थीं.

News State की App पर बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-

iOS- https://itunes.apple.com/in/app/news-state/id1224659680?mt=8

Android-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.newsnation.newsstate

 

Source : News Nation Bureau

UP Board Result UP Board UP Board Result 2019 up board 12th result 2019 10th result 2019 up board 12th result 2019 up board up board result 10th 2019 UP Board Topper Success Story up board class 10 topper 2018 sarka
Advertisment
Advertisment