Up Board Class 10th, 12th Result 2019, UPMSP: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड क्लास 10th और 12th के रिजल्ट 26 अप्रैल के बाद घोषित कर सकता है. बता दें कि यूपी बोर्ड के दोनों ही सालों के परिणाम तैयार हो चुके हैं जिसकी जानकारी न्यूज स्टेट ने सबसे पहले दी थी. अब न्यूज स्टेट के सूत्रों के हवाले से ये बताया जा रहा है कि 26 या 27 तारीख को यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड (UP Board) के परिणाम दिखाने के लिए न्यूज स्टेट ने भी कमर कस ली है. आप यूपी बोर्ड का परिणाम सबसे पहले हमारे बोर्ड पेज पर देख पाएंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक्स नीचे दिए जा रहे हैं. छात्रों से निवेदन है कि इन्हे बुकमार्क कर लें और जैसे ही बोर्ड परिणाम घोषित हों, इन लिंक्स पर क्लिक करके अपना रोल नंबर डालें और अपना बोर्ड परिणाम आप देख पाएंगे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट के इंपार्टेंट लिंक्स (Important Links of Up Board Results 2019)
यूपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं परिणाम देखने के लिए क्लिक करें-/UP Board Class 10th Result 2019- Click Here
यूपी बोर्ड रिजल्ट 12वीं परिणाम देखने के लिए क्लिक करें-/UP Board Class 12th Result 2019- Click Here
इन स्टेप्स को फॉलो करके भी आप यूपी बोर्ड परिणाम देख पाएंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर UP का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और View result के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (UP Board 10th result analysis)
2018 में 26 लाख 24 हजार 6 सौ 81 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. जिसमें छात्रों की उत्तीर्ण प्रतिशत 77.16 है. वहीं छात्राओं की उत्तीर्ण प्रतिशत संख्या 88.80 हैं. टोटल पास पर्सेंटेज 82.50 है. यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अब धोषित होने वाला है. परीक्षार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
इलाहाबाद बोर्ड के बारे में (About UP Board or Allahabad Board)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है. यह राज्य में स्कूली शिक्षा को मॉनीटर करता है. जो स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त होते हैं, उसके लिए सिलेबस मुहैया कराता है. नीयत समय पर परीक्षा आयोजन भी कराता है. बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की सारी गतिविधी की निगरानी करता है.
Source : News Nation Bureau