Advertisment

UP Board 10th, 12th Result 2019, upresult.nic.in: यूपी बोर्ड 10th 12th का रिजल्ट घोषित, newsstate पर करें चेक

UP Board Class 10th & 12th Result 2019 नीचे दिए direct link से करें चेक.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board 10th, 12th Result 2019, upresult.nic.in: यूपी बोर्ड 10th 12th का रिजल्ट घोषित, newsstate पर करें चेक
Advertisment

UP Board result 2019, upresults.nic.in, up board class 10th result, up board class 12th result 2019: Uttar Pradesh Board- यूपी बोर्ड क्लास 10  के रिजल्ट (UP Board Class 10th and 12th result) घोषित हो चुके हैं. UP Board Class 10th का पासिंग परसेंटेज 80.07 रहा. जबकि इंटरमीडिएट बारहवीं क्लास में  70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. इस बार यूपी बोर्ड के परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने रिजल्ट घोषित किए.

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 10th High School result 2019)- Click Here

बोर्ड परीक्षा में इस बार गौतम रघुवंशी और तनु तोमर ने टॉपर की सीट पर कब्जा जमाया है. गौतम एक इंजीनियर बनना चाहते हैं जबकि तनु एक मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं. इस बार की बोर्ड की परीक्षाओं में दसवीं क्लास में 83.98  फीसदी लड़कियां और 76.66  प्रतिशत लड़कों ने यूपी बोर्ड के एग्जाम पास किए है. बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 12th Intermediate result 2019)- Click Here

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षा 2 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की गई थीं. यूपी बोर्ड में इस बार कुल 58,06,922 छात्रों (Total number of students in Uttar Pradesh Board Exam in 2019) ने परीक्षा दी है जिसमें 31,95,603 स्टूडेंट्स 10वीं (High School) या मैट्रिक और 26,11,319 स्टूडेंट्स 12वीं या इंटरमीडिएट (Intermediate) के हैं.

यूपी बोर्ड क्लास 10 और 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और roll number डालकर चेक कर सकते हैं.

इस बार Uttar Pradesh Board की परीक्षा में कुल 80.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बोर्ड परीक्षा में इस बार गौतम रघुवंशी और तनु तोमर ने टॉपर की सीट पर कब्जा जमाया है. 

Uttar Pradesh के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी टॉपर्स को बधाई दी. 

UP Board High School के स्टूडेंट्स को सीएम ने इस तरह से बधाई दी.

यूपी बोर्ड जिलेवार परफार्मेंस (UP Board Result 2019: District wise Performance)

हाईस्कूल की परीक्षा में मुजफ्फरनगर जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा 91.80 फीसदी रहा. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा जहां 89.28 परसेंट बच्चे पास हुए हैं. वहीं सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन मिर्जापुर जिले का रहा जहां हाईस्कूल में केवल 67.64 परसेंट बच्चे पास हुए. जबकि हाथरस में इंटरमीडिएट का रिजल्ट सबसे खराब रहा, वहां केवल 48.62 परसेंट बच्चे पास हुए.

इलाहाबाद बोर्ड के बारे में (About UP Board or Allahabad Board)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (UP 10th,12th Board Exam) का आयोजन करता है. यह राज्य में स्कूली शिक्षा (School Education in Uttar Pradesh) को मॉनीटर करता है. जो स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त होते हैं, उसके लिए सिलेबस मुहैया कराता है. नियत समय पर परीक्षा आयोजन भी कराता है. बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की सारी गतिविधी की निगरानी करता है.

Source : News Nation Bureau

UP Board UP Board 10th Class Result UP Board Result 2019 up board 10th 12th results up board result 2018 class 10 up board allahabad up bord result up board high school result Up Board Intermediate Result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment