Advertisment

UP Board Result 2019, upresults.nic.in: अगर कम नंबर्स आए हैं तो परेशान न हों, अब ये है Option

UP Board Class 10th & 12th Result 2019 नीचे दिए direct link से करें चेक.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board Result 2019, upresults.nic.in: अगर कम नंबर्स आए हैं तो परेशान न हों, अब ये है Option

UP Board results 2019

Advertisment

UP Board Class 10th & 12th Result 2019: UP Board class 10th और 12th का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट 80.07 फीसदी रहा. यदि आपके इस बार कम नंबर्स आए हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहींं है. अब आपके पास दो ऑप्शन्स हैं. सबसे पहला आप कंपार्टमेंट एग्जाम दें और दूसरा आप यू्पी बोर्ड के स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इस बार यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी की फीस थोड़ी बढ़ा दी है. 

इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए 58.6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन परीक्षा दी थी. दोनो ही कक्षाओं के किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा. कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान रिजल्ट घोषित होने के बाद किया जाता है. अगर आपको लगता है कि आपको अंक ठीक नहीं हैं तो आप अपनी आंसरशीट की दोबारा जांच भी करवा सकते हैं. इसके लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है. इसकी जानकारी भी रिजल्ट घोषित होने के बाद दी जाएगी.

News State की App पर बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-

iOS- https://itunes.apple.com/in/app/news-state/id1224659680?mt=8

Android-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.newsnation.newsstate

R UP Board UP Board Result 2019 up board 12th result 2019 up board scrutiny up board result 10th result 2019 up board 12th result 2019 up board up board result 10th 2019 sarkari result 2019 up board 2019 up board result
Advertisment
Advertisment