UP Board Class 10th & 12th Board Result 2019, upresults.nic.in: UP Board का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 80.07 रहा.
ये हैं पिछली बार के टॉपर्स
2018 में हाईस्कूल में इलाहाबाद (प्रयागराज) की अंजली वर्मा ने टॉपर की कुर्सी पर कब्जा किया था. अंजली वर्मा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 578 नंबर्स हासिल किए थे. अंजली बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की स्टूडेंट थीं. अंजली का पासिंग परसेंट 96.33 था. जबकि इंटरमीडिएट के रिजल्ट के घोषित होते ही ये पता चला कि इंटर में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला ने 500 में से 466 नंबर्स लाकर टॉप किया था. सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के छात्र रजनीश का पासिंग परसेंट 93.20 था.
2017 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में फतेहपुर की ही तेजस्वी देवी ने टॉप किया था. तेजस्वी का पासिंग परसेंट 95.83 था. तेजस्वी ने 600 में से 575 नंबर्स हासिल किए थे. जबकि इंटरमीडिएट में फतेहपुर की ही प्रियांशी तिवारी ने 96.20 परसेंट के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था. प्रियांशी ने 500 में से 481 नंबर्स स्कोर किए थे.
2016 में राय बरेली की सौम्या पटेल ने 98.67 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया था. सौम्या ने 600 में से 593 नंबर्स स्कोर किए थे. जबकि इंटर में बाराबंकी की साक्षी वर्मा ने 98.20 परसेंट मार्क्स स्कोर किए थे और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर कब्जा किया था. साक्षी महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की स्टूडेंट थीं और साक्षी ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में से हर सब्जेक्ट में 99 मार्क्स स्कोर किए जबकि इंग्लिश में 96, 98 हिंदी के मार्क्स स्कोर किए थे.
2015 मे हाईस्कूल की परीक्षा में बस्ती के सर्वेश वर्मा ने टॉप किया. उन्होंने 600 अंकों में 581 अंक प्राप्त किया था. सर्वेश जीएसएस अकैडमी, हरैया, बस्ती के छात्र थे. जबकि 12वीं में लखनऊ की ज्योति राठौर ने टॉप किया. उन्होंने 500 अंकों में 486 अंक प्राप्त किए. वह लखनऊ के लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम की स्टूडेंट थीं.
News State की App पर बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें-
iOS- https://itunes.apple.com/in/app/news-state/id1224659680?mt=8
Android-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.newsnation.newsstate