Advertisment

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज, यहां होगा घोषित, ये हैं direct links

UP Board Result 2019 सबसे पहले पाने के लिए स्टूडेंट्स News state की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी बड़ी ही आसानी से बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज, यहां होगा घोषित, ये हैं direct links

यूपी बोर्ड रिजल्ट

Advertisment

UP Board class 10th & 12th result 2019: एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Parishad), यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं (UP Board High School and Intermediate Exam Result) के नतीजे 27 अप्रैल को एक साथ घोषित किए जाएंगे. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव (UP board secratary Neena Srivastava) ने रिजल्ट 27 अप्रैल को 12.30 बजे प्रयागराज में यूपी बोर्ड के मुख्यालय (UP Board Headquarter, Prayagraj, Allahabad) में घोषित करने की जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि इस बार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट (Uttar Pradesh Board 10th-12th Exam Result 2019) की परीक्षा में 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें से बोर्ड की सख्ती के चलते 6 लाख 69 हजार 860 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. सात फरवरी से दो मार्च तक बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. जिसके बाद 3 करोड़ 20 लाख कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 8 मार्च से शुरु होकर 18 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया गया.

UP Board क्लास 10 और 12 के रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव  (UP board secratary Neena Srivastava) के मुताबिक 2018 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board result 2019) 27 अप्रैल को घोषित किया गया था. तब भी यह पिछले कई दशकों में सबसे जल्दी घोषित किया गया रिजल्ट था. बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 24 हजार 796 परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी.

इनमें 79064 हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन जबकि 45732 परीक्षक इंटरमीडिएट की कापियों के मुल्यांकन (UP Board answersheet evaluation) में जुटे थे. इस बार परीक्षकों ने हाईस्कूल की 1.90 करोड़ कापियों और इंटरमीडिएट की 1.30 करोड़ कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहली बार परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ वॉयस रिकार्डर का भी प्रयोग किया गया. नकल के भरोसे परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों के पहले ही परीक्षा छोड़ देने से यूपी बोर्ड का रिजल्ट पहले से बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है.

Source : Manvendra Singh

UP Board Result Upmsp high school intermediate result UP Board Result 2019 up 10th 12th result
Advertisment
Advertisment