UP Board 10th 12th result 2019: यूपी बोर्ड में पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर, पढ़ें पूरी डिटेल

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 सबसे पहले पहले हमारी वेबसाइट newsstate.com पर चेक कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board 10th 12th result 2019: यूपी बोर्ड में पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर, पढ़ें पूरी डिटेल

UP Board passing numbers

Advertisment

UP Board Results 2019, upresults.nic.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Board- UPSEB) आज 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड के 2019 के नतीजों (UP board class 10th and 12th result 2019) की घोषणा करने जा रहा है. आज 10वीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 10th/High School result 2019)- Click Here

सभी परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे वेबसाइट newsstate.com पर चेक किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा को पास करने के लिए पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है.

यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 12th/Intermediate result 2019)- Click Here

UP Board Result 2019 Passing Marks

2019 में यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के 58.6 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. दोनों ही कक्षाओं के किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं. इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान परिणाम घोषित होने के बाद किया जाता है.

अगर आपको लगता है कि आप की आंसशीट ठीक से नहीं जांची गई है तो आप अपनी आंसरशीट की दोबारा जांच भी करवा सकते हैं. इसके लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है. इसकी जानकारी भी परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

UP Board Results UP Board 10th Class Result up board 10th 12th results up board result 2018 class 10 up board allahabad up bord result up board 10th class result 2019 up board nic.in result of up board 2019 rijalt 10 ka 2019 up board up board ni
Advertisment
Advertisment
Advertisment