UP Board Class 10th 12th result 2019, upresults.nic.in: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित 10वीं-12वीं (high School and Intermediate Results 2019) के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित करेंगे.
यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 10th/High School result 2019)- Click Here
इलाहाबाद में यूपी बोर्ड के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो गई है. नतीजे 12.30 बजे घोषित होने हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय के पहुंचने के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बोर्ड से मिल रहे संकेतों की मानें तो परिणाम बच्चों को फील गुड कराने वाला होगा. दो साल से परीक्षा के दौरान की गई सख्ती के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिल सकता है.
यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 12th/Intermediate result 2019)- Click Here
मॉडरेशन और ग्रेस नंबर की आड़ में परीक्षार्थियों को जमकर नंबर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर लेकर तैयार रहना चाहिए.
बोर्ड रिजल्ट्स के लिए News State की टीम की ओर से ALL THE BEST.
News State का Android App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- Click Here
News State का IOS App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- Click Here
Source : News Nation Bureau