UP Board Result Date Time 2019: UP Board/यूपी बोर्ड के चार क्षेत्रीय कार्यालयों (UP Board 4 regional offices) मेरठ (Meerut UP board office), वाराणसी (Varanasi UP Board Office), बरेली (Bareilly UP Board office) और गोरखपुर (Gorakhpur UP Board office) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम तैयार हो गया है. सिर्फ इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय (UP Board Allahabad Regional Center) का रिजल्ट शनिवार शाम तक फाइनल नहीं हो पाया था.
यह भी पढ़ें: UP Board 10th-12th Results 2019: क्या UP Board परीक्षा में इस बार भी लड़कियां ही मारेंगी बाजी?
यही कारण है कि बोर्ड शनिवार को परिणाम घोषित करने की तारीख जारी नहीं कर सका. सूत्रों के मुताबिक, आज यानी सोमवार को रिजल्ट की तारीख जारी हो सकती है. 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 5806922 Students registered हैं.
सचिव नीना श्रीवास्तव (Director Neena Srivasava) तीन दिन से दिल्ली में ही डटी हुई हैं. बरेली क्षेत्रीय कार्यालय (Bareilly UP Board office) के सभी कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगने के कारण परिणाम में देरी की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन वह मसला हल हो गया और शनिवार को बरेली से जुड़े जिलों का परिणाम भी फाइनल हो गया.
यह भी पढ़ें: UP Board 10th Result 2019: हाईस्कूल का रिजल्ट यहां आएगा सबसे पहले, जानिए पिछले पांच साल का विश्लेषण
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (UP Board High School) में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट (UP Board Intermediate Results) के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यानी करीब 58 लाख स्टूडेंट्स को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार है. दिल्ली में कम्प्यूटर एजेंसियां रिजल्ट, मेरिट लिस्ट तैयार करती हैं. हर वर्ष दिल्ली बेस्ड एजेंसी ही रिजल्ट तैयार करती है जिसकी डिटेल्स गोपनीय रखी जाती है.
Source : News Nation Bureau