UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 2020 हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम (Board Result) आज यानि शनिवार को जारी होगा. दोपहर 12 बजे लोक भवन लखनऊ में परीक्षा परिणाम घोषित होगा. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh sharma) रिजल्ट जारी करेंगे. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे. इसके साथ ही upmsc.edu.in पर भी रिजल्ट देख सकेंगे. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें चार लाख 80 हजार 591 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 30 लाख 24 हजार 632 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 2 लाख 79 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.
यह भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी! MP पुलिस में 4,269 पदों पर होने जा रही है भर्तियां
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 51 लाख 30 हजार 481 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल
इंटरमीडिएट में 25 लाख 86 हजार 440 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 2 लाख 935 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. हाईस्कूल में 27 लाख 44 हजार 976, जबकि इंटरमीडिएट में 23 लाख 85 हजार 505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 51 लाख 30 हजार 481 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कोरोना संकट के चलते इस बार डिजिटल अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र छात्रों को दिए जाएंगे. अंक और प्रमाण पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्कूलों से छात्रों को वितरित किए जाएंगे. डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर स्कूलों के प्रधानाचार्य के माध्यम से छात्रों को मिल जाएगा. यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- चीन के खिलाफ अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, लगाया यह प्रतिबंध
ऐसे करें रिजल्ट चेक
#Step 1. सबसे पहले newsnationtv.com वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsnationtv.com/education/board-results
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर UP Board का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया था. कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17% मार्क्स स्कोर किए थे. यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी थी. हाईस्कूल में 78.8% लड़कियां और 72.3% लड़के पास हुए थे. पिछले साल इंटरमीडिएट बारहवीं क्लास में 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी. बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास हुए थे.