यूपी बोर्ड 2020 हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. 10वीं में रिया जैन ने टॉप किया है. रिया जैन को 96.67 प्रतिशत अंक मिला है. वहीं दूसरी तरफ 12वीं में अनुराग मलिक ने टॉप किया है. अनुराग को 97 प्रतिशत अंक मिला है. परिणाम आज दोपहर 12 बजे लोक भवन लखनऊ में घोषित हुआ. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने रिजल्ट जारी किया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे. इसके साथ ही upmsc.edu.in पर भी रिजल्ट देख सकेंगे. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें चार लाख 80 हजार 591 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 30 लाख 24 हजार 632 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 2 लाख 79 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इंटरमीडिएट में 25 लाख 86 हजार 440 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 2 लाख 935 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.
Intermediate Topper List
1st Topper
अनुराग मलिक, श्री राम inter college, बड़ौत, बागपत, 97%
2nd topper
प्रांजल सिंह, अवधेश सिंह, sp inter college, korao, प्रयागराज, 96.60%
3rd topper
उत्कर्ष शुक्ला, श्री गोपाल इंटर कॉलेज, औरैया, 94.80%
High School Topper List
1st Topper
रीया जैन, बड़ौत, बागपत, 96.67%
2nd topper
अभिमन्यु वर्मा, श्री साईं inter college, लखपेड़ा बाराबंकी, 95.83%
3rd topper
योगेश प्रताप सिंह, सद्भावना इंटर कॉलेज, जेवल, बाराबंकी, 95.33%
हाईस्कूल में 27 लाख 44 हजार 976, जबकि इंटरमीडिएट में 23 लाख 85 हजार 505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 51 लाख 30 हजार 481 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कोरोना संकट के चलते इस बार डिजिटल अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र छात्रों को दिए जाएंगे. अंक और प्रमाण पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्कूलों से छात्रों को वितरित किए जाएंगे. डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर स्कूलों के प्रधानाचार्य के माध्यम से छात्रों को मिल जाएगा. यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी.
#Step 1. सबसे पहले newsnationtv.com वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsnationtv.com/education/board-results
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर UP Board का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
Source : News Nation Bureau