UP Board का रिजल्ट कुछ ही दिनों में घोषित किया जाना है. जल्दी ही बोर्ड आधिकारिक रुप से डेट अनाउंस करने वाला है लेकिन उससे पहले UP Board के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बुरी खबर आई है. इस बार यूपी बोर्ड के छात्रों को स्क्रूटनी के लिए ज्यादा पैसे या फीस देना होगा.
यह भी पढ़ें: UP Board: क्या पैसे दिए बिना नहीं पास होंगे UP Board के छात्र? छात्रों को मिल रही ये धमकी
दरअसल, UP Board ने स्क्रूटनी की फीस में काफी बढ़ोत्तरी कर दी है. स्क्रूटनी की फीस में करीब 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. पिछले साल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के हर सब्जेक्ट की स्क्रूटनी (Scrutiny) के लिए 100 रुपये फीस देना पड़ता था लेकिन अब हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपये फीस देना होगा.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: इस दिन आ रहा है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां करें Register
Scrutiny प्रॉसेस में स्टूडेंट्स की कॉपी को फिर से एक बार देखा जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी प्रश्न ठीक से चेक किए गए हैं और हर प्रश्न के नंबर जोड़े गए हैं. इस फीस बढ़ोत्तरी से यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Source : News Nation Bureau