यूपी लोक सेवा आयोग से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यूपीपीएससी ने पीसीएस 2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है. अनुज नेहरा पीसीएस 2018 के टॉपर बने. संगीता राघव दूसरे और ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला. पीसीएस 2018 की तीनों टॉपर लड़कियां बनीं. पीसीएस 2018 की 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. मेंस परीक्षा में सफल 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया था. सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के 12 पद रिक्त रह गए. योग्य अभ्यर्थियों के न मिलने के चलते पदों को कैरी फारवर्ड किया गया. कोविड के चलते 15 जुलाई से 25 अगस्त तक पीसीएस का इंटरव्यू हुआ था. अभ्यर्थी यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने जानकारी दी है.
अभ्यर्थियों का इन्टरव्यू 13 जुलाई से शुरू हुआ था
वहीं इससे पहले पीसीएस मेंस 2018 में सफल अभ्यर्थियों का इन्टरव्यू 13 जुलाई से शुरू हुआ था. 6 जुलाई से इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया था. इंटरव्यू कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट uppcs.up.nic.in पर उपलब्ध कराया गया था. बता दें कि 23 जून को पीसीएस मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था. 984 पदों के सापेक्ष इंटरव्यू के लिए 2670 अभ्यर्थी चुने गए थे. ये एग्जाम 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर कराए गए थे. पीसीएस मेंस परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
Source : News Nation Bureau