UPSC 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

UPSC परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, अनिमेष प्रधान को दूसरा रैंक आया है. कुल 1016 अभ्यर्थी इस संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पास हुए हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
upsc

UPSC परीक्षा 2023 का रिजल्ट ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

UPSC Result 2023 CSE Release: संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) ने 15 अप्रैल को यूपीएससी परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन भी अभ्यर्थियों ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में साक्षात्कार दिए हैं, वे अपना परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर देख सकते हैं. आदित्य श्रीवास्तव टॉपर बने हैं. अनिमेष प्रधान दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, दुनूर अनन्या रेड्डी को तीसरा स्थान मिला है. 1016 अभ्यर्थी पास हुए हैं.  इसमें 664 पुरुष और 352 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

यहां चेक करें यूपीएससी सीएसई का रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक शो करेगा.

स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.

स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.

स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

1016 अभ्यर्थियों का चयन

यूपीएससी की इन परीक्षाओं में कुल 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुने गए हैं. वहीं, 200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस यानी (IPS) के लिए चयनित हुए हैं. भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. साथ ही 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है. जबकि 113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैं. बता दें कि सिविल सर्विस के लिए ली जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. 2023 रिजल्ट में 1016 अभ्यर्थी पास हुए हैं. 

UPSC के टॉप 10 में ये रहें अभ्यर्थी

रैंक, रोल नंबर और नाम

1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव

2 6312512 अनिमेष प्रधान

3 1013595 डोनुरु अनन्या रेड्डी

4 1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार

5 6312407 रूहानी

6 0501579 सृष्टि डबास

7 3406060 अनमोल राठौड़

8 1121316 आशीष कुमार

9 6016094 नौशीन

10 2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति

11 6500593 कुश मोटवानी

12 5818509 अनिकेत शांडिल्य

13 0813845 मेधा आनंद

14 0867419 शौर्य अरोड़ा

15 2205311 कुणाल रस्तोगी

16 0415007 अयान जैन

17 0838034 स्वाति शर्मा

2022 में इशिता किशोर ने किया था टॉप

बता दें कि यूपीएससी 2022 में ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने टॉप किया था. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की थी. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया हुआ है.

Source : News Nation Bureau

UPSC exam 2023 UPSC exam 2023 result UPSC exam result out Civil Services Examination CSE Civil Services Examination CSE 2023 Civil Services Examination
Advertisment
Advertisment
Advertisment