wbresults.nic.in, www.wbchse.org: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं WBCHSE West Bengal Board 12th HSC Results 2019 का रिजल्ट आज 27 मई 2019 सुबह 10 बजे बोर्ड की तरफ से घोषित किया जाएगा. WBCHSE 12वीं (Intermediate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन West Bengal Council of Higher Secondary Education निकालता है. इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड West Bengal Higher Secondary HS Results या 12वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गईं. पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं इटरमीडिएट Intermediate की परीक्षाएं दोपहर 10.00 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक ली गई थीं.
West Bengal Board Class 12 HSC Result 2019 Declaration Date and Time
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम 27 मई 2019 को घोषित किया जाएगा. West Bengal Board 12th Subject-wise Full Marksheet नीचे दिए लिंक पर चेक करें.
Click Here to Check West Bengal Board 12th HSC Intermediate Exam Result 2019
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of West Bengal Board)
राज्य – पश्चिम बंगाल
परीक्षा का नाम – पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 26 फरवरी से 13 मार्च
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 27 May 2019
यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन
ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check WBCHSE 12th Results)
12 th परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (West Bengal Council of Higher Secondary Education) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप टू स्टेप गाइड (Step to step guide) बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: West Bengal Madrasah Results 2019: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
ऐसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Step Wise Guide To check Results)
Step 1. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (12वीं) का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले News State वेबसाइट के रिजल्ट पेज www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें या इस लिंक पर क्लिक करें.
Step 2. Admit Card पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (WBCHSE 12th Result Analysis)
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए WBCHSE रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे.
WB Board 12th Result 2018: Statistics
Year
Appeared Students
Passing Percentage
Passing % Girls
Passing % Boys
2014 |
7,50,000 |
82.56 |
79.71 |
80.66 |
2015 |
6,62,000 |
86.74 |
84.88 |
85.23 |
2016 |
7, 89,204 |
83.65 |
82.26 |
85.11 |
2017 |
7,44,507 |
85.65 |
79.62 |
86.34 |
WBCSHE के बारे में (About WBCSHE)
पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCSHE) पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, एक्ट 1975 के माध्यम से अस्तित्व में आया. इसे शैक्षणिक प्रणाली को 10 + 2 के स्तर पर विनियमित करने के लिए स्थापित किया गया था. WBCSHE उच्चतर माध्यमिक स्तर पर मूल्यांकन के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है और यह पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम और अध्ययन के पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है और पाठ्यपुस्तकों आदि को निर्धारित करता है.
हर साल, 7 लाख से अधिक छात्र WBCSL बोर्ड परीक्षा में भाग लेते हैं. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम प्रदान करने, शिक्षा नीतियों के कार्यान्वयन की निगरानी और वार्षिक रूप से पश्चिम बंगाल बोर्ड मध्यमा परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। हर साल, लगभग 10 लाख से अधिक छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड मध्यमा परीक्षा लेते हैं.
HIGHLIGHTS
- West Bengal Board Class 12 HSC Result 2019 Declaration Date and Time
- पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
- पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (WBCHSE 12th Result Analysis)