Advertisment

WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2024 जारी, चंद्रचूड़ सेन ने 99% स्कोर के साथ किया टॉप

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने गुरुवार (2 मई) को माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
WBBSE

WBBSE( Photo Credit : social media)

Advertisment

WBBSE West Bengal Madhyamik Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने गुरुवार (2 मई) को माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. छात्र अपने WB कक्षा 10 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं- wbbse.wb.gov.in or wbresults.nic.in. आधिकारिक वेबसाइट पर WB कक्षा 10 परिणाम डाउनलोड लिंक सुबह 9:45 बजे अपलोड किया गया है. पास परसेंटेज 86.31% रहा है और राज्य का कलिम्पोंग जिला सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा है. गौरतलब है कि, पिछले साल 2023 में, परिणाम 19 मई को घोषित किए गए थे, लेकिन इस साल सभी राज्य बोर्ड देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू नैतिक आचार संहिता के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा करने और परिणाम घोषित करने में जल्दबाजी कर रहे हैं. 

मालूम हो कि, इस साल फरवरी में आयोजित माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं में, लगभग 8 लाख छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए नामांकन कराया था, जिसमें कूच बिहार के चंद्रचूड़ सेन (WBBSE Topper Chandrachur Sen) ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा में 693 अंक या 99% स्कोर के साथ टॉप किया. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टॉपर्स की सूची की घोषणा कर दी है. यहां पढ़ें:

रैंक 1: रामभोला हाई स्कूल के चंद्रचूड़ सेन, कूच बिहार 693 अंक या 99% के साथ

रैंक 2: पुरुलिया जिला स्कूल की साम्यप्रिया गुरु, 692 अंक या 98.86% के साथ

रैंक 3: दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की पुष्पिता बासुरी, दक्षिण 24 परगना, नायरित रंजन पाल। उन्होंने 691 अंक या 98.71% हासिल किए

रैंक 4: हुगली के तपज्योति मंडल 690 अंक या 98.57% के साथ रैंक 5: उत्तरी बर्धमान के अर्घ्यदीप बसाक 689 अंक या 98.43% के साथ

रैंक 6: त्रिशानु साहा 688 अंक या 98.29% के साथ

SMS से चेक करें अपना स्कोर

WBBSE मध्यमा कक्षा 10वीं का परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको टाइप करना होगा- WB 10roll number. फिर इसे 56070/56263 पर भेजना है. इसके बाद WBBSE आपको उसी फोन नंबर पर रिजल्ट भेजेगा. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पश्चिम बंगाल बोर्ड ने आखिरी परीक्षा आयोजित होने के 80 दिनों के भीतर ही कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

madhyamik result 2024 wbresults-nic-in wbresults wbbse wbresults-nic-in 2024 wbbse madhyamik result 2024 madhyamik result 2024 date and time 2024 madhyamik result wb10 abplive com wbbse wb gov in wbresults.nic.in result wbbse.wb.gov.in login
Advertisment
Advertisment
Advertisment