भारतीय शिक्षा जगत में कई ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपनी टीचिंग स्किल और शिक्षा के समर्पण के लिए जान जाते हैं.
आज टीचर डे के दिन हम जानेंगे इन शिक्षकों के बारे में जिन्होंने बच्चों के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया.
आनंद कुमार- देश के जाने-माने गणितज्ञ में गिने जाते हैं, इनपर फिल्म भी बन चुकी है.
नीतू मैम- अपने अंग्रेजी क्लासेस के लिए जानी जाती है.
अलख पांडे-अलख पांडे जिन्हें लोग फिजिक्सवाला के नाम से भी जानते हैं.
अवध ओझा सर-अवध ओझा सर भी काफी फेमस टीचर हैं, जिनका YouTube चैनल "Awdh Ojha" छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है.
खान सर- गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं साथ ही उनकी फीस की कोचिंग काफी कम है. शिक्षा में क्रांति के लिए जाने जाते हैं.
विकास दिव्यकीर्ति- विकास दिव्यकीर्ति एक प्रख्यात शिक्षक और एक्पर्ट हैं, जो मुख्य रूप से UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए फेमस हैं.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next