Free Universities: यूरोप की शिक्षा और जीवनशैली पूरी दुनिया के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा है. भारत के कई छात्र विदेशों में पढ़ना चाहते हैं. लेकिन यूरोपीय देशों की विश्वविद्यालयों में हायर एजुकेशन वाली शिक्षा के लिए पढ़ाई का खर्च अमेरिका और ब्रिटेन में काफी ज्यादा होता है. ऐसे में कई छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह जाता है. लेकिन, घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि यूरोप के कुछ ऐसे देश हैं, जहां विदेशों से आने वाले छात्रों के लिए शिक्षा मुफ्त है या बहुत कम फीस पर उपलब्ध है. आइए, जानते हैं उन यूरोपीय देशों के बारे में जहां बिना या बहुत कम फीस पर पढ़ाई की जा सकती है.
1. जर्मनी
जर्मनी की अधिकांश पब्लिक (सरकारी) यूनिवर्सिटीज में कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती. यह नियम न केवल जर्मन नागरिकों के लिए, बल्कि विदेशी छात्रों के लिए भी लागू होता है. जर्मनी विशेष रूप से इंजीनियरिंग, तकनीकी और साइंस से संबंधित कोर्स के लिए काफी फेमस है. भारतीय छात्रों के लिए जर्मनी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यहां शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा है और खर्च बहुत कम है.
2. फिनलैंड
फिनलैंड में पीएचडी प्रोग्राम पूरी तरह से मुफ्त हैं. इसके अलावा, फिनलैंड की कुछ यूनिवर्सिटीज में बैचलर और मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए भी स्कॉलरशिप मिलती हैं. हालांकि, 2017 के बाद से यहां इंग्लिश में पढ़ाए जाने वाले कुछ बैचलर और मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए फीस लागू की गई है, लेकिन फिर भी यह खर्च अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है.
3. चेक रिपब्लिक
चेक रिपब्लिक, जो मीडिल यूरोप में स्थित है, में यदि कोई छात्र चेक भाषा में पढ़ाई करता है तो उसे ट्यूशन फीस नहीं देनी होती. चेक भाषा में स्टडी करने वाले छात्रों को किसी प्रकार का फिनासियल दिक्कत नहीं झेलना पड़ता. हालांकि, अगर कोई छात्र इंग्लिश में पढ़ाई करता है, तो उसे फीस का भुगतान करना होता है. चेक रिपब्लिक में शिक्षा की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, और यह यूरोप के अन्य देशों की तुलना में एक किफायती ऑप्शन हो सकता है.
4. आइसलैंड
आइसलैंड में पब्लिक यूनिवर्सिटीज में किसी भी स्टूडेंट से ट्यूशन फीस नहीं ली जाती. हालांकि, छात्रों को एक मामूली रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होता है. आइसलैंड में कुल सात विश्वविद्यालय हैं, जिनमें चार सरकारी और तीन प्राइवेट हैं. यह देश स्टडी के साथ-साथ एक प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलता है.
5. नॉर्वे
नॉर्वे में भी पब्लिक यूनिवर्सिटीज में स्टडी पूरी तरह से मुफ्त है. यहां बैचलर, मास्टर और पीएचडी सभी स्तरों की पढ़ाई के लिए फीस नहीं ली जाती. नॉर्वे का हायर एजुकेशन ग्लोबल लेवल है और यहां के छात्रों को बेहतर करियर के अवसर भी मिलते हैं. इसके अलावा, नॉर्वे में जीवन स्तर भी बहुत अच्छा है, और देश में रोजगार के भी कई अवसर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-Rozgar Mela: बिहार में लगने जा रहा है रोजगार मेला, बस अपने डॉक्यूमेंट लेकर पहुंच जाए
ये भी पढें-IIT JEE Coaching tips: जेईई परीक्षा के लिए कब से करें तैयारी, 10वीं के छात्रों के लिए जरूरी टिप्स
ये भी पढ़ें-UGC NET Dec Exam: जारी होने वाला है NET परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट