Sarkari Naukri 2024: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने 2024 के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.यह भर्ती कई अलग-अलग तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर की जा रही है, जिसमें कुल 391 पदों पर वैकेंसी है. यह एक सुनहरा मौका है उन उम्मीदवारों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं.
योग्य और इच्छुक और उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2024 है. आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2024 है.इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है. जिसकी शैक्षणिक योग्यता उसी के हिसाब के मांगी गई है.
नीचे सभी भर्ती के लिए सभी पद और उसकी योग्यता की जानकारी दी गई है.
1. जूनियर इंजीनियर (केमिकल): 02 पद
- 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा और 8 साल का अनुभव होना चाहिए.
2. जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल):01 पद
- 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा और 8 साल का अनुभव होना चाहिए.
3. फोरमैन (इलेक्ट्रिकल): 01 पद
- 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
4. फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन): 14 पद
- 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
5. फोरमैन (सिविल): 06 पद
- 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
6. सुपरिटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज): 05 पद
हिंदी/लिटरेचर में 55% अंकों के साथ 3 साल की बैचलर डिग्री और ग्रेजुएशन में इंग्लिश एक सब्जेक्ट के रूप में होना चाहिए.
7. जूनियर केमिस्ट:08 पद
- 55% अंकों के साथ केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
8. जूनियर अकाउंटेंट: 14 पद
- इंटरमीडिएट और कॉमर्स में 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए
9. टेक्निकल असिस्टेंट:03 पद
- केमिस्ट्री में 55% अंकों के साथ बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) और 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
10. ऑपरेटर (केमिकल):73 पद
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 55% अंकों के साथ B.Sc डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
11. टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल):44 पद
- मैट्रिक + आईटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
12. टेक्निशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन):45 पद
- मैट्रिक + आईटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट और 2 साल का अनुभव होना चाहिए
13. टेक्निशियन (मैकेनिकल): 39 पद
- मैट्रिक + आईटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट और 2 साल का अनुभव होना चाहिए
14. टेक्निशियन (टेलीकॉम और टेलीमेट्री):11 पद
- मैट्रिक + आईटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
15. ऑपरेटर (फायर):39 पद
- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 55% अंकों के साथ B.Sc डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
16. ऑपरेटर (बॉयलर): 08 पद
- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 55% अंकों के साथ B.Sc डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
17. अकाउंट असिस्टेंट:13 पद
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA/BBM) में 55% अंकों के साथ 3 साल की डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
18. बिजनेस असिस्टेंट: 65 पद
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA/BBM) में 55% अंकों के साथ 3 साल की डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-NEET PG Result 2024: नीट पीजी रिजल्ट जारी, natboard.edu.in पर करें चेक