GAIL Recruitment 2024: भारत की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. कंपनी ने कुल 261 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर, और ऑफिसर जैसी अहम पोस्ट शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2024 है. गेल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में कुल 261 पदों के लिए भर्ती निकाली है.
सीनियर इंजीनियर – 98 पद
सीनियर ऑफिसर – 130 पद
ऑफिसर– 33 पद
पदों के लिए योग्यता
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ विशेष आयु और शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी.
सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
ऑफिसर (लैबोरेट्री) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है.
ऑफिसर (सिक्युरिटी) पद के लिए आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है.
सैलरी इतनी मिलेगी
सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा. ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को हर महीने 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, EWS और OBC-NCL श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.
SC, ST और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है, यानी इन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (gailonline.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पूरी जानकारी और पात्रता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें-UP Exam Protest LIVE Update: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी, रातभर जमकर हुई नारेबाजी
ये भी पढ़ें-Free Universities: यूरोप में बिना फीस के या बहुत कम फीस पर पढ़ाई करने का शानदार मौका, बस ये चीज होना जरूरी